/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/e4SO2oLje14bWDHaNwlw.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
टीबरीनाथ मंडल की मंडल अध्यक्ष शिखा मेहरोत्रा के नेतृत्व में "वार्ड चलो अभियान" के अंतर्गत वार्ड 74, घेरशेख मिट्ठू में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वार्डवासियों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं को सुनना और उनके त्वरित समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना था। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याएं एवं सुझाव खुलकर साझा किए, जिन्हें मंडल प्रतिनिधियों ने गंभीरता से संज्ञान में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, चौपाल, जनसंपर्क अभियान, पत्रक वितरण एवं ध्वजारोहण जैसे जागरूकता-प्रधान और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने वाले आयोजन शामिल थे। इन गतिविधियों के माध्यम से न केवल वार्डवासियों को सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें अपनी समस्याएं खुलकर साझा करने और समाधान की दिशा में सामूहिक रूप से कदम बढ़ाने का अवसर भी मिला। स्थानीय नागरिकों की उत्साही भागीदारी ने इन आयोजनों को सफल, प्रभावशाली और जन-उपयोगी बना दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/6PQbnwCKjARcv19nboqq.jpg)
दाऊजी मंदिर में स्वच्छता अभियान
अभियान के दौरान दाऊजी मंदिर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मंदिर के प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की गई। साथ ही वार्ड की गलियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया और स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस पहल के माध्यम से नागरिकों में सफाई के प्रति जिम्मेदारी और सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक अधीर टंडन, प्रवेश वर्मा, प्रतिभा जौहरी, पंकज जौहरी, संजीव सक्सेना, राजकुमार टंडन, करुण सरस्वत, सुशील शर्मा और विशाल वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक और सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने अपने योगदान से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की और जनसंपर्क व सेवा भावना के साथ वार्डवासियों से जुड़ाव स्थापित किया।
कार्यक्रम में ऊर्जा और समर्पण
मेरी भागीदारी ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया, जबकि सभी कार्यकर्ताओं का समर्पण और सहभागिता वास्तव में सराहनीय और प्रेरणादायक रही।
मुख्य बिंदु
अभियान का मुख्य उद्देश्य वार्डवासियों तक सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना था। अभियान के दौरान स्वच्छता और जनसंपर्क को प्राथमिकता दी गई। विशेष रूप से दाऊजी मंदिर परिसर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ। कार्यक्रम की सफलता में अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और आयोजन को उद्देश्यपूर्ण और प्रभावशाली बनाने में अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: गंगा महाआरती में दिखा काशी जैसा विहंगम नजारा, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध