/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/aa9J2ut49HqD3H3gIqzt.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (आईबीएफए) उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नाइस जिम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जूनियर और सीनियर कैटेगरी में सात भार वर्गों में मुकाबला
आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर श्रेणियों में कुल सात भार वर्गों में आयोजित किया गया। परिणामस्वरूप, 0-55 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय और नूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 55-60 किलोग्राम में शाह आलम प्रथम, जय शिव द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे। 60-65 किलोग्राम भार वर्ग में फैज ने पहला, बाला ने दूसरा और अब्दुल खान ने तीसरा स्थान जीता। 65-70 किलोग्राम में कलीम ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय और अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 70-75 किलोग्राम में यश राजपूत ने स्वर्ण पदक जीतते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि वाजिद ने दूसरा और शुभम ने तीसरा स्थान पाया। 75-80 किलोग्राम वर्ग में प्रशांत पंडित ने पहला, शौर्य ने दूसरा और हर्ष मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में अंश दुबे ने प्रथम, आशु ने द्वितीय और लॉरेंब ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जूनियर कैटेगरी में नानक मतता के सौरभ जोशी ने अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब जीता। वहीं सीनियर कैटेगरी में बरेली के यश राजपूत ने अपने भार वर्ग में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की और 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' (COC) का प्रतिष्ठित खिताब भी हासिल किया।
बरेली केसरी निशार पहलवान ने विजेताओं को किया सम्मानित
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि, समाजसेवी एवं 'बरेली केसरी' निशार पहलवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, उपहार और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया।
निर्णायक मंडल में शिवम वर्षीय, नितिन सिंह, एलिस प्रताप सिंह, अशोक चौधरी, मनमोहन सिंह तनेजा, अब्दुल अलीम, मोइन उद्दीन, अशोक सिंह, आलम सिद्दीकी, मो आरिफ पिंटू, मो कमर, फौजी चरण सिंह यादव, हाजी अब्दुल परवेज़, आशु बाला जी, ताहिर सकलेनी, शम्सुलुद्दीन आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-एक मई से बदला-बदला नजर आएगा शहर...कई मार्गों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा...कहीं वन-वे व्यवस्था लागू होगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us