/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/GsCEeeMOSwQJ87WJh4nJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली में ई-रिक्शों के अनियंत्रित संचालन से पूरे शहर की प्रमुख सड़कों और बाजारों में सुबह से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। कई इलाकों में तो पैदल निकलता मुश्किल हो जाता है। शहर में ई-रिक्शों के अव्यवस्थित संचालन और जाम से हर व्यक्ति परेशान है। मगर दो दिन बाद शहर को ई-रिक्शों से लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। यानी एक मई से शहर में हालात बदले-बदले नजर आएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश प्रदेश भर में 01 से 30 अप्रैल 2025 तक ई-रिक्शा के अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में ई-रिक्शा के सुव्यवस्थित संचालन और निर्वाध यातायात के लिए शहर में ई-रिक्शा प्रतिबन्ध एवं निबन्धन के लिए मुख्य मार्गों और घने बाजारों में ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया जाएगा, जबकि कई प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा की वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी।
एक मई से शहर में ई-रिक्शा के संचालन को लागू होगी नई व्यवस्था
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल के मुताबिक ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था 01 मई 2025 से प्रभावी हो जाएगी। इसके लिए शहरी क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मीटिंग करके सभी ई-रिक्शा संचालको को सूचित करने और नई व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर के इन मार्गों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
किला थाना क्षेत्र में किला रेलवे क्रासिंग से कटरा मानराय तक ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा। इसकी वजह मुख्य बाजार में भीड़ और सड़क का संकरा होना है। कोतवाली क्षेत्र में खलील तिराहा से कुतुबखाना की तरफ ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। इसकी वजह घनी आवादी और अत्यधिक दुकाने होना है। कोतवाली क्षेत्र में ही नावल्टी चौराहे से कुतुबखाना तक ई-रिक्शा का संचालन अब नहीं होगा।
मठ चौकी से कुतुबखाना तक नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
कोतवाली क्षेत्र में सिकलापुर से पटेल चौक तक ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगे। गलत दिशा से वाहन पटेल चौक पर जाने के कारण दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है। बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट से नावल्टी तक ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, मठ की चौकी से कुतुबखाना तक ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
श्यामगंज से साहूगोपीनाथ तक ई-रिक्शा का संचालन बंद
बारादरी थाना क्षेत्र में श्यामगंज चौराहा से साहूगोपीनाथ कॉलेज तक ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, साहूगोपीनाथ कॉलेज से कुतुबखाना तक ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। इसकी वजह घनी आबादी, संकरा मार्ग और अत्यधिक भीड़ होना है।
ई-रिक्शा के लिए इन मार्गों पर रहेगी वन-वे व्यवस्था
कोतवाली क्षेत्र में भीड़भाड़ होने की वजह से ई-रिक्शा चौपला से खलील तिराहा होकर नावल्टी तक जाएंगे। इसी तरह नावल्टी से चौपला को जाने वाले ई-रिक्शा पटेल चौक होकर चलाए जाएंगे। बरेली कॉलेज पश्चिमी गेट से ई-रिक्शा नावल्टी तक सिकलापुर होते हुए जाएंगे। नावल्टी से सिकलापुर के लिए ई-रिक्शा पटेल चौक होकर चलाए जाएंगे।
रेलवे जंक्शन तिराहे से चौपला तक ई-रिक्शा एकल दिशा से चलेंगे
बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट चौराहा से ई-रिक्शा पटेल चौक तक नगर निगम होते हुए चलाए जाएंगे। बरेली रेलवे जंक्शन तिराहे से चौपला तक ई-रिक्शा एकल दिशा मार्ग से चलेंगे। वहीं, चौपला से जंक्शन तिराहा के लिए ई-रिक्शा वायां दामोदर पार्क और कचहरी अशोक नगर तिराहा होकर चलेंगे।
कोहाड़ापीर से ई-रिक्शा और ऑटो के लिए रहेगी एकल मार्ग व्यवस्था
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कोहाड़ापीर से ई-रिक्शा-ऑटो के लिए एकल मार्ग व्यवस्था रहेगी। इसकी वजह मुख्य बाजार और रास्ते का संकरा होना है। कोहाडापीर पर 5 मार्गों का आपस में मिलन है। महादेव पुल से उतरने वाला ट्रैफिक v सेप में दो मार्गों पर जाता है। प्रेमनगर क्षेत्र में ही सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर तक ई-रिक्शा और ऑटो के लिए एकल मार्ग की व्यवस्था रहेगी। इसकी वजह भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र मुख्य बाजार होना है।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: मरीज लेकर लखनऊ गया चालक एंबुलेंस समेत फरार, मालिक परेशान, पुलिस नहीं लिख रही एफआईआर