/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/g5bQiu0yY8W4nKqAWcGc.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष्य मे रोटरी भवन में महिला उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि डा. अरुण कुमार ने नारियों की जमकर प्रशंसा की।
इसे भी पढ़ें-120 वां उर्स ए नासरी 14 मार्च से, तैयारियां शुरू... इश्तेहार जारी
सृष्टि की अनुपम कृति, सम्मान में सजी भव्य शाम
उन्होनें कहा कि नारी से ही सृष्टि चल रही है। नारी ही सृष्टि की अनुपम कृति है। नारी दिवस पर ,समाज सेविका प्रियंका कपूर अनुराधा, अनामिका मिश्रा, शिक्षाविद आशा शुक्ला सहित 35 से ज्यादा कर्मशील महिलाओं को सम्मानित किया गया। संरक्षक डा. अरुण कुमार, के.बी.अग्रवाल,क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार,सत्येन्द्र सक्सेना ने महिलाओं को शाल,पटका और पौधे देकर सम्मानित किया। विविध संवाद के नारी विशेषांक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। अति विशेष उपलब्धियों के लिए सत्येन्द्र सक्सेना एडवोकेट को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड दिया गया।
इसे भी पढ़ें-श्रीराम मूर्ति मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएमएस फ्रैंडशिप कप सीजन 3 का शानदार समापन
सम्मान स्वरूप शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान
सम्मान स्वरूप शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह वनमंत्री डा. अरुण कुमार और के.बी.अग्रवाल ने सम्मानित किया। गीत-संगीत का कार्यक्रम भी हुआ। गायकों ने एक से एक सुंदर गीत प्रस्तुत किये। प्रकाश चंद्र सक्सेना ने संचालन किया।डा. आलोक ने सभी का आभार व्यक्त किया।