Advertisment

120 वां उर्स ए नासरी 14 मार्च से, तैयारियां शुरू... इश्तेहार जारी

सिविल लाइन मस्जिद नोमहला शरीफ दरगाह नासरी मियाँ रहमतुल्लाह अलेह का 120 वां वार्षिक उर्स 13,14,15 रमज़ान को मनाया जायेगा। यह 14,15, और 16 मार्च को सम्पन्न होगा।

author-image
Sudhakar Shukla
Civil Line Masjid
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। सिविल लाइन मस्जिद नोमहला शरीफ दरगाह नासरी मियाँ रहमतुल्लाह अलेह का 120 वां वार्षिक उर्स 13,14,15 रमज़ान को मनाया जायेगा। यह 14,15, और 16 मार्च को सम्पन्न होगा। उर्स की तैयारियां को लेकर दरगाह परिसर में बैठक की गई। उसके बाद उर्स का प्रोग्राम जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें-श्रीराम मूर्ति मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएमएस फ्रैंडशिप कप सीजन 3 का शानदार समापन

कुरआन ख्वानी से आगाज़, परचम कुशाई और मुशायरे की महफिल

14 मार्च को तीन रोज़ा उर्स का आगाज़ बाद नमाज़ ए फजर कुरआन ख्वानी,शाम 4 बजे अपनी परम्परागत रास्तो से परचम दरगाह पहुँचेगा। परचम कुशाई से उर्स की शुरुआत हो जाएगी। बाद नमाज़ ए असर मिलाद ए पाक मग़रिब की आज़ान के साथ इस्तेमाहि रोज़ा कुशाई,बाद नमाज़े इशा मुशायरा की महफ़िल। 15 मार्च को सुबह 11 बजे हज़रत नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह का विसाली।  कुल शरीफ की महफ़िल,शाम 4 बजे महफिले समां कुल शरीफ़ इसी कड़ी में ज़ायरीन और अकीदतमंदों का रोज़ा इफ्तार होगा।,बाद नमाज़े इशा महफ़िल ए समां देररात प्रोग्राम चलेगा। 16 मार्च को शाम 4 बजे महफ़िल ए समां,असर मग़रिब के बीच हज़रत सरकार ख़्वाजा नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के मुख्य कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाज़ ए इशा दरगाह शरीफ पर ग़ुस्ल शरीफ़ की रस्म अदायगी।

इसे भी पढ़ें-कुंडलिनी शक्ति का जागरण करवा कर आत्मज्ञान प्राप्त करें.. जानिए कैसे

Advertisment

उर्स ए नासरी: अकीदतमंदों का उमड़ेगा सैलाब

उर्स ए नासरी की ज़ेरे सरपरस्ती दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी अल कादरी फरमाएंगे। हज़रत ख़्वाजा सलमान अहमद नासरी, हज़रत ख़्वाजा शायान अहमद नासरी,ख़्वाजा वसीम अहमद की ज़ेरे निगरानी में उर्से नासरी की महफिल होगी। उर्स की व्यवस्था दरगाह ख़ादिम सूफी वसीम मियाँ नासरी साबरी और हज़रत सूफी शाने अली कमाल मियाँ नासरी की रहेगी। प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी समाजसेवी पम्मी खां वारसी को दी गई।

इसे भी पढ़ें-रेलवे: कासगंज छपरा एक्सप्रेस में लगेंगे 16 अतिरिक्त कोच

उर्स की देखरेख में ज़िम्मेदार पदाधिकारी

उर्स की देखरेख में शाहिद रज़ा नूरी,सरवत नासरी,फहीम यार खान, शाहिद कुरैशी नासरी साबरी, बब्बू नासरी, सय्यद यासिर,अलीम सुल्तानी,आमिर सुल्तानी,सलीम साबरी, सलमान सुल्तानी,शमशाद साबरी, साबिर सुल्तानी,रिज़वान साबरी नन्ना मियाँ, फहीम साबरी,नसीम साबरी,मेराज साबरी, अतीक साबरी, इमरान साबरी को अलग अलग ज़िम्मेदारी दी गई है।

Advertisment
Advertisment