/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/qGQiqMBh0ATSaIhYvHkK.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज ने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि विद्यालय की प्रतिबद्धता, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि यह कैंट क्षेत्र की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो अपनी स्थापना के पिछले 25 वर्षों से लगातार शत-प्रतिशत परीक्षाफल देने का गौरव प्राप्त करती आ रही है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुनील कुमार शर्मा ने इस उल्लेखनीय सफलता पर प्रधानाचार्या श्रीमती राधिका चंद एवं उनकी समर्पित शिक्षकीय टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने विद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में सभी के सामूहिक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने विद्यालय के सभी टॉपर्स एवं सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
विद्यालय की 85 छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 85 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 73 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में शानदार सफलता प्राप्त की। इनमें भी 38 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी सम्मान के साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। मात्र 12 छात्राएं ही द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। हाई स्कूल परीक्षा में भी विद्यालय की सभी 54 संस्थागत छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया है। इंटरमीडिएट की विद्यालय टॉपर अंजली ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि हाई स्कूल की विद्यालय टॉपर प्रिया साहू ने 87.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मान सहित सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं में अंजली, तमन्ना, गुंजन साहू, सिमरन, वर्षा, देवांशी, अंशिका यादव, अंशु, अंशिका, अंजली पाराशरी, खुशी, कोमल रानी, खुशी सिंह, महिमा, मानसी प्रियांशी कश्यप, मानसी सिंह, रुद्रिका तोमर, साक्षी, सृष्टि, आरती, गुंजन, खुशी चौहान, मुस्कान ठाकुर, नेहा कुमारी, पारुल पटेल, प्रिया, प्रियंका, राधा, रजनी, सिमरन, रुचि, वर्षा, यासमीन और वर्षा कुमारी प्रमुख रहीं।
प्रिया साहू और अन्य शीर्ष छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया
वहीं, हाई स्कूल की परीक्षा में प्रिया साहू, प्रीति, कोशिकी, अनीता, अंशु राजपूत, अलीशा, रेना बरकाटी, गीतिका, गुनगुन, दीपांशी, महिमा, शिवानी, मनीषा कश्यप, मीनाक्षी यादव, मुस्कान सागर, नैनशी, नैनसी साहू, परी सागर, शिवानी यादव और वैष्णवी आदि शीर्ष दस में रहीं।विद्यालय की प्रधानाचार्या राधिका चंद ने सभी सफल छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी छात्राओं को मिठाई खिलाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक जानकी विष्ट, रेनू यादव, मानसी, शिवानी, अजय कुमार, अवधेश यादव, प्राची, अंजली, बबिता, खुशबू, पुष्पांजलि, निशा सेठी, शुचि शर्मा, नेहा कुमारी, प्रियंका, अरुण कुमार और देव दत्त आदि भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।
यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड: टॉप टेन में बरेली की तीन बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम