/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/m8dV5qW7l9sSmnFz28df.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। गांधीनगर स्थित अष्ट देवी मंदिर में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और होली के गीतों के साथ उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ से हुई, इसके बाद अंजनी पुत्र हनुमान जी की आरती उतारी गई।
महोत्सव में मौजूद महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भजन और होली के पारंपरिक गीत गाए। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। मंदिर के पुरोहित ने भगवान श्रीराम और हनुमान जी को गुलाल अर्पित कर श्रद्धालुओं को भी अबीर-गुलाल लगाया।
इसे भी पढ़ें-फाग महोत्सव: अबीर गुलाल खेलने के बाद महिलाओं को साड़ियां बांटी
वरिष्ठ भाजपा नेताओं व गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रवीण भारद्वाज, रवि सहगल, शिप्रा सहगल, मन्नू स्वामी, हर्ष आनंद, संगीता, कौशल, डॉ. शरद अग्रवाल, आरेंद्र अरोड़ा (कुक्की पार्षद), शोभित स्वामी, देवम चतुर्वेदी, ललित मोहन, रवि पांडेय, ऋषि अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, सुमन अग्रवाल, पुष्पलता अग्रवाल, मुद्रित रस्तोगी, विभु अग्रवाल सहित गांधी नगर क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल थे।
श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर, भजनों की धुन पर झूमकर और होली गीतों का आनंद लेकर महोत्सव को यादगार बनाया। पूरा मंदिर परिसर भक्ति और होली के रंगों से सराबोर नजर आया।