/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/cuHM3HfNRzq62647jKWu.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
चेकिंग के नाम पर दुकानदारों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले फर्जी फूड इंस्पेक्टर रामप्रसाद यादव का एक और कारनामा सामने आया है। मुकदमा वापस लेने को दबाव बनाने के लिए रामप्रसाद बेटे और 4-5 अन्य लोगों के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय बरेली जा धमका और वहां मौजूद फूड इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह, मुकेश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। कहा-तुम दफ्तर से बहार निकलोगे तो जान से मार दूंगा। सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह ने आरोपी रामप्रसाद यादव, उसके बेटे अभिषेक यादव एवं 4-5 अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चेकिंग के नाम पर करता था अवैध वसूली, बारादरी थाने में दर्ज है रिपोर्ट
बताते हैं कि आरोपी रामप्रसाद यादव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) का कर्मचारी बनकर बरेली शहर के डीडीपुरम, हजियापुर, संजयनगर, श्यामगंज, जाटवपुरा, नई बस्ती, माधोबाड़ी, गंगापुर आदि क्षेत्रों में चेकिंग के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहत था। शिकायत मिलने पर असली खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने समझाने की कोशिश की तो उन्हें आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने आरोपी रामप्रसाद यादव के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कराई थी।
नकली फूड इंस्पेक्टर ने दी असली इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह के मुताबिक 19 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे वह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में मौजूद थे। उनके अलावा कार्यालय में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, इन्दजीत सिंह, कमलेश कुमार शुक्ला, जितेन्द्र कुमार, खाद्य लिपिक शुभम जौहरी, सहायक रामपाल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अमित दिवाकर भी थे। तभी रामप्रसाद यादव अपने पुत्र अभिषेक यादव और अन्य 4-5 लोगों के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय आया और दबंगई दिखाते हुए उन्हें धमकाने लगा।
मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहा फर्जी फूड इंस्पेक्टर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी का आरोप है कि रामप्रसाद यादव के मुताबिक उनके कार्यालय पहुंचते ही आरोपी ने एफआईआर वापस लेने को कहते हुए अनर्गल आरोप लगाते हुए गालियां दीं। बोला- तुम बहार निकलोगे तो जान से मार दूंगा। उसके पुत्र अभिषेक यादव ने भी इसी तरह की धमकी दी। साथ में आये अन्य 4-5 लोगों ने भी गाली गलौज कर अभद्र की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश का आरोप है कि रामप्रसाद यादव, अभिषेक यादव औन उनके साथियों ने गाली गलौज की। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।
नकली फूड इंस्पेक्टर और उसके समेत सात लोगों पर एफआईआर
रामप्रसाद यादव बोला- मैं पहले भी जेल जा चुका हूं, बारादरी थाने में जाकर पता कर लो। मैं पूरे क्षेत्र में 20 साल से खाद्य व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहा हूं, और करता रहूंगा। मुझे रोकने का प्रयास मत करो। यही मेरा रोजी रोटी का साधन है। वरना अंजाम तुम्हारे लिए अंजाम बहुत बुरा होगा। उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। बोला- तुम सरकारी काम कैसे करोगे मैं देखता हूं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए रामप्रसाद, उसके बेटे अभिषेक यादव और उसके साथियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें-अब अपने वाहनों पर राज्य संप्रतीक चिन्ह का प्रयोग नहीं कर सकेंगे अफसर