/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रामप्रसाद यादव नाम का व्यक्ति खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर बरेली शहर में लंबे समय से दुकानदारों को डराकर अवैध वसूली कर रहा था। इसका पता लगने पर असली फूड इंस्पेक्टर मुकेश ने समझाना की कोशश की तो आरोपी उल्टे उनको ही धमकाने लगा। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी इलाके में कर रहा था अवैध वसूली, दुकानदारों की शिकायत पर खुला मामला
आरोपी खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन (एफएसडीए) का नकली अधिकारी बनकर बरेली शहर के डीडीपुरम, हजियापुर, संजयनगर, श्यामगंज, जाटवपुरा, नई बस्ती, माधोबाड़ी, गंगापुर आदि क्षेत्रों में चेकिंग के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था। दुकानदारों ने इसकी शिकायत असली खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार से की। उन्होंने फोन पर आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गलती मानने के बजाय उल्टे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
आरोपी बोला- बरेली में 20-25 साल से सक्रिय हूं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी से आरोपी ने कहा कि वह बरेली में 20-25 साल से सक्रिय है। वह पहले भी जेल जा चुका है, लेकिन आज तक उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका। बताया गया कि आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर दुकानदारों को कानून का भय दिखाकर रुपये ऐंठ लेता था। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दे दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने तहरीर में लिखा कि इस तरह की घटनाएं विभाग की छवि को धूमिल और आम व्यापारियों में डर पैदा कर रही हैं। उन्होंने बारादरी थाने में तहरीर के साथ साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें-किसानों की समस्याओं पर भाकियू ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा