/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/TALWAfRfD6drDEp9Pas2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। प्रमुख सचिव सहकारिता ने बृहस्पतिवार को विकास भवन में सहकारिता विभाग की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की मांग के अनुरूप खाद उपलब्धता कराकर वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारी देयों की वसूली समेत अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें-प्रमुख सचिव और डीएम-एसएसपी की मौजूदगी में 578 आबकारी दुकानों का आवंटन
सहकारी संस्थाओं की खरीद और कम्प्यूटरीकरण योजना पर हुई चर्चा
प्रमुख सचिव सहकारिता एवं बरेली के नोडल अधिकारी सौरभ बाबू की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में सहकारी देयों की वसूली, किसानों को बी-पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे अल्पकालीन फसली ऋण, उर्वरक व्यवसाय और उपलब्धता, केंद्र पुरोनिधानित योजनान्तर्गत समितियों को कम्प्यूटराइज्ड किए जाने की प्रगति समेत मूल्य समर्थन योजना के तहत सहकारी संस्थाओं द्वारा की गई खरीद की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें-नशे के धंधेबाजों से साठगांठ पड़ी महंगी, एसएसपी ने तीन हेड कांस्टेबल किए सस्पेंड
दीर्घकालीनी ऋण वसूली में सुधार के दिए निर्देश
बैठक में सहकारी समितियों की दीर्घकालीन ऋण वसूली में सुधार के निर्देश दिए। सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कृषकों की मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराकर वितरण करने के निर्देश दिए। समितियों को मंडल की चयनित बी-पैक्स को 31 मार्च तक ई-पैक्स की श्रेणी में लाने के लिए समय अवधि में कार्य पूर्ण करने को कहा। साथ ही कहा कि सभी बी-पैक्स में न्यूनतम तीन व्यावसायिक गतिविधियां प्रत्येक दशा में संचालित की जाएं। बी-पैक्स के भवन, गोदाम में साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें-होली पर मिलावटी सामान बाजार में आया... प्रशासन ने छापामार अभियान चलाया
बैठक में धान खरीद और राइस मिलों से सीएमआर डिलीवरी पर जोर
बैठक में धान खरीद की अवशेष डिलीवरी और राइस मिलों पर अवशेष सीएमआर की शत-प्रतिशत डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को तत्काल सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने विकासखंड बिथरी चैनपुर में बी-पैक्स इस्माइलपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।