/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/A3YsMIR5mQrwmag30DiU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : शोध कार्य के लिए पैसे मांगने पर एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने मुरादाबाद के एक कॉलेज की महिला पर्यवेक्षक पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। महिला पर्यवेक्षक पर यह कार्रवाई जांच में दोषी पाए जाने के बाद की गई। जांच समिति की रिपोर्ट पर कुलपति प्रो. केपी सिंह ने पर्यवेक्षक पर पांच साल के लिए शोध और परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा विभागाध्यक्ष पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाने के साथ ही प्राचार्य को चेतावनी दी गई है।
जांच में आरोप सिद्ध होने पर की गई कार्रवाई
एक छात्रा ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन से पर्यवेक्षक पर शोध कार्य के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। शिकायत पर MJPRU प्रशासन ने जांच समिति का गठन किया। समिति ने जांच में छात्रा के आरोप सही पाए और रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी। इसके बाद कुलपति ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला पर्यवेक्षक पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की है। शोध निदेशक प्रो. आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक छात्रा की शिकायत पर जांच समिति का गठन किया गया। समिति ने अपनी जांच में छात्रा के आरोपों को सही पाया। इसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
यह भी पढ़ें- MJPRU : अंतर महाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में मुरादाबाद के छत्रपाल ने मारी बाजी, बरेली की नेहा दूसरे स्थान पर रहीं