/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/ZJ5ds31ONOJiCEGfFaMa.jpg)
Photograph: (Media Cell MJPRU)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई अंतर महाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में मुरादाबाद के छत्रपाल सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बरेली की नेहा सिंह दूसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में 25 महाविद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में मंगलवार को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश एवं कुलपति प्रो. केपी सिंह के संरक्षण में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर अंतर महाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम चरण में विजेता विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।
भाषण के विषय विकसित भारत की संकल्पना, प्रदेश के भौगोलिक व सामाजिक आधार पर विद्यमान आर्थिक एवं सामाजिक दूरी पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव, लाभ-हानि और उपाय, नए प्रौद्योगिकी युग में भारत के संविधान में सुधार की सीमा किस तक और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर, भारत का संविधान एवं अमृत काल में विकसित भारत रहे। इसमें 25 महाविद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और अपनी वाचन कौशल क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया।
विजेता छात्र यूपी क्लस्टर में विश्वविद्यालय का करेंगे प्रतिनिधित्व
भाषण प्रतियोगिता केजी कॉलेज मुरादाबाद के एलएलबी के छात्र छत्रपाल सिंह ने पहला, रुहेलखंड विश्वविद्यालय की नेहा सिंह ने दूसरा और केजी कॉलेज की दृष्टि चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थी यूपी क्लस्टर एक की समूहवार प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आयोजन में कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. सुबोध धवन, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. हरि कुमार सिंह, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. रीना पंत, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. अमित सिंह, डॉ.सुरेश, तपन वर्मा, मो. फैज, पीयूष कुमार, दीपांशु दीप, महक, नम्रा, जैनुल, शिराज, अमरजीत सिंह, सुमित, नेहा, सुधा, मुकेश, लक्ष्मी, धर्मेंद्र, केशव, प्रीति, रिया गौतम, जतिन, सौरभ आदि विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें- MJPRU बरेली के छात्र दीपांशु का सीएम योगी के सामने प्रभावी भाषण... तालियों से गूंजा सदन