Advertisment

महिला चोर गैंग का खुलासा, दो युवतियां गिरफ्तार, साढ़े सात लाख के जेवर बरामद

बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने महिला चोर गैंग का खुलासा कर दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 08 तोला सोने के जेवर बरामद हुए, जिनकी कीमत साढ़े सात लाख रुपये बताई जाती है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Female thief gang
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने महिला चोर गैंग का खुलासा कर दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 08 तोला सोने के जेवर बरामद हुए, जिनकी कीमत साढ़े सात लाख रुपये बताई जाती है।

प्रेमनगर इलाके के शास्त्रीनगर में हुई थी वारदात

शहर के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी कंचन गंगवार पत्नी सुनील गंगवार ने थाना प्रेमनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके घर से सोने के एक जोड़ी झाले, एक कन्ठी, चैन, मंगलसूत्र, छह अंगूठियां, एक ओम आदि सामान चोरी हुआ था। थाना प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-प्रेमिका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोपी गिरफ्तार

शीशगढ़ इलाके की रहने वाली हैं आरोपी युवतियां

इसी के तहत सोमवार 17 मार्च को पुलिस ने आरोपी तुलसी पुत्री ओमपाल सिंह निवासी गांव खमरिया थाना शीशगढ़ और शिवानी उर्फ श्याम माला पुत्री गोविन्दराम निवासी गांव बरगवां थाना शीशगढ़ बरेली को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरियों आरपीएफ बैरक के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 06 अंगूठियां, 01 कन्ठी, 01 मंगलसूत्र, 01 ओम, 01 जोड़ी झाले, 01 चेन (लगभग 08 तोला) बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 07 लाख 50 हजार रुपये बताई जाती है। बरामद हुआ।

Advertisment

पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों युवतियों को अदालत में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में छानबीन कर रही है।

Advertisment
Advertisment