/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली।कैंट क्षेत्र के टेक इंडिया नामक भर्ती कंपनी के प्रबंध निदेशक ने गाजियाबाद स्थित वीकेश स्मारक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक अमित चौहान पर 1.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
इसे भी पढ़ें-गगन गुटखा एजेंसी पर फिर पहुंची ईडी की टीम, जगमोहन गुप्ता के घर पर भी आयकर टीम का छापा
अस्पताल संचालक से सवा लाख की मांग पर जांच शुरू
कैंट के सदर बाजार निवासी उमेश पाल के अनुसार, उनकी कंपनी ने अस्पताल के लिए एमबीबीएस (एमडी मेडिसिन) डॉक्टर की भर्ती कराई थी, जिसका मासिक वेतन 2.50 लाख रुपये तय किया गया था। इस समझौते के तहत अस्पताल संचालक को भर्ती शुल्क (रिक्रूटमेंट चार्ज) के रूप में 1.25 लाख रुपये देने थे, लेकिन कई महीनों बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। जब पीड़ित ने बकाया राशि की मांग की, तो उसे धमकाया गया और जान से मारने की चेतावनी दी गई। मामले को लेकर उमेश पाल ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षा देने जाते समय सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत
भर्ती शुल्क मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
उमेश पाल ने बताया कि उन्होंने 18 नवंबर 2024 को अस्पताल संचालक को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। इससे पहले, 17 अक्टूबर 2024 को जब उन्होंने अपनी बकाया राशि की मांग की, तो आरोपी ने न केवल भुगतान से इनकार किया बल्कि धमकी देते हुए कहा, "जो करना है, कर लो।" धोखाधड़ी और धमकी से परेशान उमेश पाल ने थाना कैंट में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।