/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/4gaBPBzfDW7SwoU8OQV6.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।भोजीपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की जान चली गई। दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही एक स्कूली बस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें-From Heart to Canvas – आशा स्कूल में रचनात्मकता का उत्सव
अनियंत्रित गति के कारण बड़ा हादसा
हादसा अग्ररास रोड पर रामियापुर गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस एक बारात से लौट रही थी और लापरवाही से चलाई जा रही थी, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना घटी। हादसे की सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें-नगर निगम की नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के सन्दर्भ में सिटी इंप्लीमेंटेशन कमेटी की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
दुर्घटना में जान गंवाने वालों की शिनाख्त
हादसे में अर्जुन पुत्र कल्याण सिंह और मनोज पुत्र नत्थू सिंह, दोनों निवासी रामियापुर, थाना भोजीपुरा, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वे सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। मामले की गहन जांच की जा रही है, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी प्रगति पर है।