Advertisment

शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो का सामान जलकर राख

गुरुवार देर रात शार्टसर्किट के कारण एक घर में आग लगी गई। जिसमें करीब सात-आठ लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था।

author-image
Sudhakar Shukla
fire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली।बारादरी क्षेत्र में गुरुवार देर रात शार्टसर्किट के कारण एक घर में आग लगी गई। जिसमें करीब सात-आठ लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब तीन घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इसे भी पढ़ें-कर्मचारी कल्याण समिति ने कैंट विधायक को ज्ञापन सौंपा

3 घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

Advertisment

सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके से पहुंची गई। रात करीब 12 बजे उनके पास फोन आया कि उनके घर में आग लग गई हैं। घर में ताला लगा हुआ था। इसके बाद वह परिवार के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। बारादरी थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी शहीना इलाही पत्नी स्व: एहराम इलाही ने बताया कि गुरुवार को वह अपने एक रिश्तेदार के यहां बच्चों के साथ शादी में शामिल होने गई थीं।

इसे भी पढ़ें-एसआरएमएस ट्रस्ट के महाविद्यालयों का 24वां दीक्षांत समारोह आज

बेटी की शादी की चल रही थीं तैयारियां

Advertisment

पीड़ित ने बताया कि आग लगने से करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं। पीड़ित ने बारादरी थाने में तहरीर दे दी हैं। जेबर, कपड़े, फर्नीचर और नकदी आदि सामान घर पर रखा हुआ था, लेकिन आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। परिजनों ने बताया कि घर में उनकी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बेटी को दहेज में देने वाला सारा सामान इकठ्ठा कर लिया था।

Advertisment
Advertisment