Advertisment

एसआरएमएस ट्रस्ट के महाविद्यालयों का 24वां दीक्षांत समारोह आज

श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी), बरेली में शनिवार (दिनांक 8 फरवरी 2025) को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट महाविद्यालयों का चौबीसवें दीक्षांत समारोह (XXIV Convocation) आयोजित किया जाएगा।

author-image
Sudhakar Shukla
SRMS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेलीः श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी), बरेली में शनिवार (दिनांक 8 फरवरी 2025) को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट महाविद्यालयों का चौबीसवें दीक्षांत समारोह (XXIV Convocation) आयोजित किया जाएगा। इसमें बी टैक , बी फार्मा , एम बी ए, एम सी ए (श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी बरेली एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च-बरेली) पाठ्यक्रमों के सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण छात्र/छात्रों को उपाधियां, प्रशस्ति पत्र एवं पदक वितरित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-बरेली में मांझा फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों के उड़े चिथड़े

372 छात्र/छात्राओं को प्रदान की जाएंगी उपाधियाः डा.प्रभाकर

महाविद्यालय के पूर्व छात्रों (एल्यूमनाई) को विशेष रूप से दीक्षांत् समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। दीक्षांत समारोह में श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी, बरेली बी टैक कोर्स के कम्प्यूटर साइंस, इन्फारमेशन टैक्नोलॉजी, इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन, इलैक्ट्रीकल एण्ड इलैक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल इंजी , बी फार्मा, एम बी ए, एम सी ए, एम टेक , एम फार्मा, एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च, बरेली बी टेक, कम्प्यूटर साइंस के लगभग 372 छात्र/छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-दबंगों ने मकान पर चलाया बुलडोजर, पथराव में चार लोग घायल, 12 नामजद समेत 20 अज्ञात पर रिपोर्ट

Advertisment

अमिताभ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

डा. ए पी जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति शिक्षाविद प्रो  (डा.) जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में होने वाले इस दीक्षांत समारोह में टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस, लखनऊ के डिलीवरी सेन्टर हेड अमिताभ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जबकि मैक्एफी इंक, बंगलुरू के डायरेक्टर आफ डाटा इंजीनियरिंग (पी.ई.) इंजीनियर कुशवाह मनीष कौशल विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। एसआरएमएस ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी देवमूर्ति भी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए मार्गदर्शन करेंगे। यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के प्राचार्य डा. प्रभाकर गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु महाविद्यालय द्वारा 10 कमेटियों का गठन किया गया हैं।

इसे भी पढ़ें-बीएसए (कृषि) का कारनामा: टीएसी को नही दिए जांच से जुड़े अभिलेख, बैक डेट में पत्रांक डालकर तैयार किए आदेश

इसके अतिरिक्त, विभिन्न ब्रान्चों/कोर्सो में विशिष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को विभिन्न पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment