/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/nsut2TMjaXqMj1tW5jLI.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में आज रेफरल वेटनरी पॉलीक्लिनिक द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान और रोटरी क्लब (3110), इज्जतनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुल 83 श्वानों को रेबीज से बचाव हेतु टीका लगाया गया। इस वर्ष विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम "पशु स्वास्थ्य के लिए एक टीम की आवश्यकता" निर्धारित की गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में टीम वर्क और सहयोग के महत्व को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
पशु चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करने का सुनहरा अवसर
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रोटरी क्लब, इज्जतनगर के अध्यक्ष डॉ. डी. सी. शुक्ला ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह विशेष दिन पशु चिकित्सकों और उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने के साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ्य और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने रेबीज को मानव और पशुओं के लिए एक घातक बीमारी बताते हुए समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी।
इस अवसर पर क्लब की सह-अध्यक्ष डॉ. शशि दुग्गल ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने मानव और पशु कल्याण के समग्र उत्थान हेतु निरंतर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा इस दिशा में सहयोग और प्रतिबद्धता बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के रेफरल पॉलीक्लिनिक के प्रभारी डॉ. अभिजीत पावड़े ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें क्लिनिकल केस प्रतियोगिता, ग्रुप प्रेजेंटेशन और बिना तैयारी के तत्काल भाषण प्रतियोगिता (एक्सटेमपोर स्पीच) शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विषयों के कुल 37 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्लिनिकल केस प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
क्लिनिकल केस प्रतियोगिता में शल्य चिकित्सा विभाग से डॉ. कृषनेन्द्र, औषधि विभाग से डॉ. उदय और पशु पुनरुत्पादन विभाग के डॉ. उत्तम कुमार साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. कृष्णा किरण द्वितीय और डॉ. प्रवीण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। औषधि विभाग से डॉ. अक्षिता द्वितीय और डॉ. हर्षित तृतीय स्थान पर रहे। पशु पुनरुत्पादन विभाग से इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान डॉ. तबीन धा और तृतीय स्थान डॉ. विपुर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मीरगंज के विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा ने सभी वैज्ञानिकों एवं छात्रों को विश्व पशु चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं दीं।
बीवीएससी के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए आयोजित ग्रुप प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में मानव कंसल और कशिक प्रतीक की टीम ने प्रथम, अंबिका सिंह, सप्तऋषि, आकाश वर्मा और लक्षय कुमार की टीम ने द्वितीय तथा यादया, कल्पना बघेल और कृरेश शर्मा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता डॉ. आयोन तरफदार, डॉ. अंजु काला, डॉ. अनिशा, डॉ. देवोपम रचित, डॉ. अथिरा, डॉ. अभिषेक सक्सेना और डॉ. यू. के. डे के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई।
आईवीआरआई के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में लिया सहभागिता
इस अवसर पर औषधि विभाग के डॉ. डी. बी. मण्डल, शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. किरंजीत सिंह, पशु पुनरुत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मीरज खान सहित संस्थान के डॉ. संजीव महरोत्रा, डॉ. एस. के. घोष, डॉ. नीरव श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. यू. के. डे, डॉ. अखिलेश, डॉ. रघुवरन, डॉ. रोहित कुमार, रोटेरियन डॉ. डी. के. द्विवेदी, रोटे. संदीप गुप्ता, रोटे. अशोक मेहरा, रोटे. एस. पी. तेजपाल, रोटे. दिलीप सक्सेना, रोटे. डॉ. डी. के. सक्सेना सहित संस्थान के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।