/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/MrVlNCeiNMAAu8cmXY9F.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंगरा में रविवार को अचानक लगी आग ने तबाही मचा दी। आग लगने से 40 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गेहूं की फसल जलने से किसान बर्बादी हो गए। आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंगरा में रविवार को खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े। मगर काफी मशक्कत के बादवजूद लोग आग बुझा नहीं पाए। आग तेजी से आगे बढ़ती जा रही थी। इस बीच आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई। इससे फायर स्टेशन प्रभारी राजवीर सिंह टीम के साथ खेत पर पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रामपुर के गांव दुबाट निवासी किसान ने खेत ठेके पर लेकर किया था गेहूं
मगर तब तक खेत में खड़ी 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। लगभग दस बीघा गेहूं बचा सके। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। लोगों ने बताया शानू पुत्र मुन्ने का खेत रामपुर जिले के थाना मिलक क्षेत्र के गांव दुबाट निवासी चुन्नीलाल पुत्र लोकीरामने ठेके पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी। अनुमान है कि आग में किसान का दो लाख रुपए से अधिक का नुक़सान हुआ है।
किसान को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा
उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि राजस्व टीम को भेजकर आग लगने का कारण और नुकसान का आकलन कराया जाएगा। जांच के बाद पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-नकली फूड इंस्पेक्टर दुकानदारों से कर रहा था वसूली, असली ने समझाया तो नकली ने धमकाया, एफआईआर