Advertisment

मीरगंज में आग ने मचाई तबाही, 40 बीघा गेहूं की फसल जली, बर्बाद हुए किसान

बरेली के मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंगरा में रविवार को अचानक लगी आग ने तबाही मचा दी। आग लगने से 40 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

author-image
Sudhakar Shukla
Fire wreaked
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

Advertisment

बरेली के मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंगरा में रविवार को अचानक लगी आग ने तबाही मचा दी। आग लगने से 40 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गेहूं की फसल जलने से किसान बर्बादी हो गए। आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंगरा में रविवार को खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े। मगर काफी मशक्कत के बादवजूद लोग आग बुझा नहीं पाए। आग तेजी से आगे बढ़ती जा रही थी। इस बीच आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई। इससे फायर स्टेशन प्रभारी राजवीर सिंह टीम के साथ खेत पर पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

Advertisment

रामपुर के गांव दुबाट निवासी किसान ने खेत ठेके पर लेकर किया था गेहूं

मगर तब तक खेत में खड़ी 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। लगभग दस बीघा गेहूं बचा सके। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। लोगों ने बताया शानू पुत्र मुन्ने का खेत रामपुर जिले के थाना मिलक क्षेत्र के गांव दुबाट निवासी चुन्नीलाल पुत्र लोकीरामने ठेके पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी। अनुमान है कि आग में किसान का दो लाख रुपए से अधिक का नुक़सान हुआ है।

किसान को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा

Advertisment

उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि राजस्व टीम को भेजकर आग लगने का कारण और नुकसान का आकलन कराया जाएगा। जांच के बाद पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-नकली फूड इंस्पेक्टर दुकानदारों से कर रहा था वसूली, असली ने समझाया तो नकली ने धमकाया, एफआईआर

Fire accident Bareilly Breaking News
Advertisment
Advertisment