/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/ghPzxweZZIosJxtXw1XR.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद बरेली पुलिस ने प्रदेश में पहली कार्रवाई की है। कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज सरकारी भूमि को फर्जी ट्रस्ट बनाने के बाद कब्जा करने के आरोप में एक ही परिवार के 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी कागजात तैयार करने आदि के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई एसएसपी के आदेश पर सीबीगंज थाना पुलिस ने की है।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनियां गांव का मामला
बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सारनिया निवासी पुत्तन शाह ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव में एक भूखंड कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। यह सरकारी जमीन है। उसी गांव के सब्जे अली ने सैयद हामिद हसन नाम के फकीर को पेश करके कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर लिया। हामिद हसन की मौत के बाद उनकी मजार के नाम पर कब्रिस्तान की तीन बीघा जमीन पर निर्माण करने लगा।
अवैध कब्जे का विरोध करने पर आरोपियों ने की मारपीट
पुत्तन ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई। फर्जी कागजात तैयार करके ट्रस्ट पंजीकृत कर लिया और खुद इसका अध्यक्ष बन गया। इसके बाद कब्जाई गई सरकारी जमीन का सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में पंजीकृत कर लिया। इसके बाद 12 फरवरी 2021 को उसने पुत्तन के विरुद्ध कोर्ट में वाद भी दायर कर दिया। हालांकि इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली।
जांच में आरोप सही मिलने पर हुई कार्रवाई
वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद पुत्तन इस मामले को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य से मिले। एसएसपी ने मामले की जांच कराई सच्चाई सामने आ गई। इस पर सब्जे अली समेत उसके परिवार के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में जमीन सरकारी पाई गई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएसपी का कहना है कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रदेश में पहली कार्रवाई बरेली पुलिस ने की है।
यह भी पढ़ें-महिलाओं को देख युवकों ने बाइक से किया स्टंट, विरोध पर घर में हमला बोला, कई लोग घायल