/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/4BVoKLVkmKljLjmMhmrO.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में खेत से गेहूं की कटाई करने जा रही एक परिवार की लड़की और महिलाओं के सामने दूसरे समुदाय के युवकों ने बाइक से स्टंट किया। आरोप है कि परिवार के एक व्यक्ति के टोका तो दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के समझाने के कुछ देर बाद आरोपियों ने करीब 20 लोगों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की, जिससे 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर सिरौली पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर दो लोगों को बरेली अस्पताल रेफर किया गया है।
स्टंट का विरोध करने पर की मारपीट
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव अजमेर निवासी एक परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य गेहूं की कटाई करके अपने घर लौट रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लड़के बाइक पर स्टंट करते हुए आए। महिलाओं के साथ चल रहे एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया। इस स्टंटबाजों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के समझाने के बाद आरोपी उस वक्त वहां से चले गए।
सीओ और इंस्पेक्टर ने किया मौका मुआयना
इसके कुछ देर बाद संबंधित व्यक्ति के यहां दूसरे समुदाय के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जा धमके और घर में घुसकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर रामरतन सिंह, सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। मगर इससे पहले फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें से दो की हालत गंभीर है, जिसको बरेली रेफर कर दिया गया है।
दबंगों ने महिलाओं का राह चलना किया मुश्किल
ग्रामीणों का कहना है कि एक समुदाय के कुछ लोगों ने महिलाओं का रास्ता निकलना मुश्किल कर दिया है। वे आए दिन छेड़खानी करते हैं। इसके विरोध पर वे झगड़ा करने के लिए आमादा हो जाते हैं। पुलिस से शिकायत करनेपर सुनवाई नहीं होती। इससे गांव में रहना मुश्किल हो गया है।
पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार
खास बात यह है कि इतना गंभीर मामला होने के बावजूद पुलिस का तहरीर मिलने का इंतजार है। इंस्पेक्टर रामरतन सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में गश्त बढ़ा दी गई है। अब तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौके पर पहुंचकर सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी ने भी जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें-गंगापुर का सट्टेबाज तन्नू माफिया घोषित, अवैध कमाई से बनाई संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर