/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/q0qLAsv4nD3Avwppulbh.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : वन विभाग ने बरेली जिले में सात दिवसीय शक्ति वाटिका अभियान की शुरुआत की है, इसके तहत धार्मिक स्थलों और उनके संपर्क मार्गों पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को वन विभाग की टीम ने गांव सुडियावा में काली मंदिर में पौधरोपण किया। इस दौरान रुद्राक्ष, पीपल, कदंब, जामुन आदि के पौधे रोपे गए।
बरेली में अलखनाथ मंदिर परिसर में नवरात्र पर वन विभाग ने नौ पौधे रोपकर शक्ति वाटिका स्थापित की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार मौजूद रहे। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने मंदिर परिसर में मंहत और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर 5 रुद्राक्ष, दो बेल, दो कनकचंपा के पौधे रोपे। वन विभाग ने इन पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया है ताकि कोई भी इन्हें नुकसान न पहुंचा सके। इस दौरान वन मंत्री ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक विजय सिंह, डीएफओ दीक्षा भंडारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी वैभव चौधरी, संतोष कुमार समेत मंदिर के महंत और श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा... शातिर गिरोह ने विभाग को झांसा देकर उपभोक्ताओं के बिल जमा करने में किया खेल