Advertisment

दरगाह हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह पर चार दिवसीय उर्स का आगाज...

स्टेशन रोड जंक्शन कैंट मस्जिद हाथीखाना स्थित हज़रत हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर आज बाद नमाज़े इशा मिलादे पाक के साथ चार दिवसीय 75वें उर्स का आगाज हो गया।

author-image
Sudhakar Shukla
Dargah Haji Sayyed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

स्टेशन रोड जंक्शन कैंट मस्जिद हाथीखाना स्थित हज़रत हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर आज बाद नमाज़े इशा मिलादे पाक के साथ चार दिवसीय 75वें उर्स का आगाज हो गया। दिनभर अकीदतमंदों का तांता लगा रहा, जिन्होंने दरगाह पर हाज़री देकर गुलपोशी और चादरपोशी की और अपनी मुरादें मांगीं।

बाद नमाज़े जोहर समाजवादी पार्टी के नेता इंजीनियर अनीस अहमद खां दरगाह पर पहुंचे। उन्होंने दरगाह पर देश में अमन-चैन की दुआ के साथ-साथ पहलगाम जैसी हृदयविदारक घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए विशेष रूप से दुआ की। उन्होंने देश की हिफाजत, तरक्की और खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की। समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने भी दरगाह पर हाज़री दी और आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआ मांगी।

4 मई को कुल शरीफ की रस्म सुबह 5:30 बजे अदा होगी

इस अवसर पर दरगाह के मुतावली अनवार अहमद ने सभी अकीदतमंदों का इस्तकबाल किया। उन्होंने बताया कि हाजी सय्यद बाबा के 75वें उर्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कुल शरीफ की रस्म 4 मई को बाद नमाज़े फजर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी। इसके अलावा, 2 और 3 मई को बाद नमाज़े इशा महफिले समां का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मशहूर कव्वाल गुलाम वारिस और इंतेज़ार की टीम अपने कलाम के माध्यम से अकीदत का नज़राना पेश करेंगे।

इस मौके पर इंजीनियर अनीस अहमद खां, पम्मी खां वारसी, समाजसेविका सम्युन खान, मुशर्रफ खान, इदरीस खान, नायब सदर अब्दुल जब्बार, इसराफिल राशमी खान, पंकज सक्सेना, नसीर अहमद, अनीस खां, ज़ुबैर खान, ज़हीर शेख, मोहम्मद इमरान, वसीम देवू, अनवार अहमद सदर, बाबू भाई, तौसीफ खान, मोहम्मद आरिफ आदि बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।

Advertisment

दरगाह कमेटी के नायब सदर एवं मीडिया प्रभारी जुनैद हसन एडवोकेट ने बताया कि जुमे के रोज़ बाद नमाज़े इशा महफ़िल ए समां की विशेष महफ़िल होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दरगाह पर अकीदतमंदों के लिए लंगर का भी इंतजाम रहेगा।

यह भी पढ़ें-अचानक 300 बेड अस्पताल पहुंचे डीएम... मरीजों से पूछा-दवा फ्री मिलती है या नहीं

bareilly news
Advertisment
Advertisment