/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/J8hk88zuku1vzyVwU6tA.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर बैठे नौकरी करने का झांसा देकर उससे और उसकी पत्नी से 29 लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
निवेश पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर ट्रांसफर कराई रकम
जदपद बरेली कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर कसगरान मोहल्ला निवासी दुर्गेश यादव ने बताया के उनके पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें घर बैठे नौकरी करने का ऑफर दिया गया। आगे की जानकारी के लिए उन्हें टेलीग्राम आईडी से एक ग्रुप में जोड़ लिया गया। आरोपियों ने निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर दुर्गेश ने अपने और पत्नी नीतू यादव के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते से टेलीग्राम अकाउंट द्वारा बताए गए बैंक खातों में करीब 29 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित की शिकायत पर बरेली के साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित ने बताया कि ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार कॉल करके निवेश के लिए प्रेरित किया। मगर जब उन्हें बताए गए लाभ नहीं मिले तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद दुर्गेश यादव ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।