/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/6QuAOmqwSMNOF95whWcK.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : बरेली में आइसक्रीम के गोदाम से कर्मचारी ने ही पांच डीप फ्रीजर चोरी किए थे। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार पांच डीप फ्रीजर बरामद कर लिए हैं। घटना में शमिल दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बरेली के संजयनगर में रहने वाले अजय गोयल का मोहल्ले में ही आइसक्रीम का गोदाम है। तीन अप्रैल की रात चोर गोदाम का ताला तोड़कर वहां से पांच डीप फ्रीजर चुरा ले गए थे। अयज की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। सूचना पर पुलिस ने शनिवार रात एक आरोपी सौरभ ग्वाल निवासी संजयनगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक छोटा हाथी में लदे पांच डीफ फ्रीजर बरामद हुए।
व्यापारी के नौकर ने ही बनाई थी चोरी की योजना
पूछताछ में आरोपी सौरभ ने बताया कि संजयनगर निवासी मनोज अजय गोयल के गोदाम पर काम करता था। होली के बाद वह अपने साथ गौरव को लेकर उसके पास आया और कहा कि उसके पास छोटा हाथी है अगर वह मदद करे तो मोटा माल कमा सकते हैं। कहा कि वह जिस आइसक्रीम गोदाम में काम करता है वहां बहुत सारे नए डीप फ्रीजर रखे हैं। उन्हें रात में चुराकर उसकी गाड़ी की मदद से अलग-अलग स्थान पर रख देंगे। इसके बाद उन्हें बेच देंगे। योजना के अनुसार उन्होंने गोदाम के ताले तोड़कर पांच डीप फ्रीजर गाड़ी में लाद लिए।
पीलीभीत में किया था डीप फ्रीजर का सौदा
सौरभ ने बताया कि शनिवार रात वह डीप फ्रीजर बेचने के लिए पीलीभीत ले जा रहा था। मनोज और गौरव पहले ही बाइक से पीलीभीत पहुंच गए थे। उन्होंने वहां ग्राहक से बात कर रखी थी। वह रात में डीप फ्रीजर के स्टीकर निकालकर उन्हें लेकर पीलीभीत के लिए निकला ही था कि पुलिस ने दबोच लिया। इस मामले में मनोज और गौरव फरार हैं। Bareilly Police उनकी तलाश कर रही हैं।