/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुर में वर्षों से सक्रिय सट्टेबाज जगमोहन उर्फ तन्नू पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर उसे आधिकारिक रूप से सट्टा माफिया घोषित कर दिया गया है। पुलिस उसके नेटवर्क को तलाश रही है, जिससे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके। पुलिस उसकी सम्पत्ति की जांच कर रही है, जिससे बुलडोजल चलाया जा सके।
सट्टे से मोटी कमाई कर रहा आरोपी, इलाके का माहौल हो रहा खराब
जगमोहन उर्फ तन्नू लंबे समय से सट्टेबाजी का धंधा कर रहा था, और आसपास के युवाओं को भी इस अवैध धंधे में उतार रहा रखा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि तन्नू क्षेत्र में काफी समय से जुए और सट्टे से मोटी कमाई कर रहा था। उसकी गतिविधियां गंगापुर और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैल रही थीं, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है।
तन्नू का नेटवर्क तलाश रही पुलिस, होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
बारादरी पुलिस ने तन्नू की गतिविधियों पर नजर रखकर पूरी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे पहले सीओ तृतीय और फिर एसपी सिटी मानुष पारीक ने स्वीकृति प्रदान की। दोनों अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर एसएसपी ने सट्टेबाज तन्नू को माफिया श्रेणी में रख दिया। अब पुलिस माफिया तन्नू का नेटवर्क तलाश रही है, जिसके बाद उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में देख फरार हो गया था माफिया
गंगापुर में आसपास माफिया तनु के दो मकान हैं। एक में सट्टे का धंधा चलता था, दूसरे में वह परिवार समेत रहता है। उसने अपने मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। सट्टे के धंधे पर वह सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखता था। पिछले दिनों पुलिस ने उसके अड्डे पर दबिश दी थी। सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को आते देख तन्नु घर से फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें-बरेली नगर निगम में फर्जीवाड़ा... आगरा की ब्लैक लिस्टेड फर्म को बचाने की तैयारी कर रहे हैं अफसर