/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/dLUUkOvAsA2ld3Ragd6w.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी का पीलीभीत तक (वाया पूरनपुर) मार्ग विस्तार हो जाने पर इस गाड़ी का शुभारंभ पीलीभीत एवं पूरनपुर रेलवे स्टेशनों पर हरी झण्डी दिखाकर किया।
इसे भी पढ़ें-नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में इंटर स्कूल चेस टाइटंस अनबीटेबल कप का समापन
पूरनपुर में नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री ने किया रवाना
इस अवसर पर पीलीभीत एवं पूरनपुर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने कहा कि पीलीभीत एवं पूरनपुर के क्षेत्रवासियों को एक जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। जिससे यहां पर विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। यहां की बहुप्रतिक्षित मांग को केंद्र सरकार ने आज पूरा कर दिया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर आधुनिक स्टेशन बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-कायस्थ चेतना मंच ने भी मनाई बसंत पंचमी, मां शारदे की वंदना
यात्रा करने में और ज्यादा सुविधा होगी।
यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्कलेटर, उन्नत पार्किंग, फुट ओवर ब्रिज आदि का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत से मैलानी के मध्य तीन जोड़ी तथा पीलीभीत से लखनऊ से एक जोड़ी गाड़ी का संचलन पहले ही प्रारम्भ कर दिया गया है तथा पीलीभीत से गोरखपुर के मध्य एक जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन आज से होने पर स्थानीय जनता को गोरखपुर की तरफ यात्रा करने में और ज्यादा सुविधा होगी और भी कई लाभकारी योजनाओं को खींच कर लाने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें-निराला जयंती पर शहर के साहित्यकार सम्मानित
अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश संजय सिह गंगवार, विधायक/ पूरनपुर बाबूराम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पीलीभीत-गोरखपुर वाया पूरनपुर गाड़ी के पीलीभीत तक मार्ग विस्तार करने में प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए जनता को संबोधित किया।
आयोजित समारोह में सदस्य विधान परिषद डॉ. सुधीर गुप्ता सहित जन प्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता भारी संख्या में उपस्थित थी।
इसे भी पढ़ें-रुबरू थिएटर नई दिल्ली ने किया रवींद्रनाथ टैगोर लिखित संगीतमय नाटक चित्रा का मंचन
महत्वपूर्ण शहरों से सीधे रेल की सुविधा मिल सकेगी।
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करती हुई मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने कहा कि इस रेल खंड पर गाड़ियों के मार्ग विस्तार होने से पीलीभीत एवं पूरनपुर के यात्रियों को बहु-प्रतिक्षित लंबी दूरी की महत्वपूर्ण शहरों से सीधे रेल की सुविधा मिल सकेगी। पीलीभीत की कनेक्टिविटी सीधे मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए लखनऊ तथा गोंडा, गोरखपुर एवं बिहार प्रांत से हो जाएगा। सीधी कनेक्टिविटी होने के फलस्वरुप पीलीभीत-पूरनपुर खंड के व्यापारियों आदि को भी अपने बिजनेस को प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र तक बढ़ाने का मौका मिलेगा तथा पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर Wildlife Century, जो की प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है, पर्यटकों के लिए सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। रेल प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रकार यात्री सुख सुविधाओं का विस्तार आवश्यकता अनुसार करने के लिए तत्पर रहेगा।
मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने किया।