Advertisment

पीएचसी में दवा देने के बहाने लड़की से छेड़छाड़, FIR दर्ज, जानिए किस थाने का है मामला

भुता क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी पर डॉक्टर बनकर दवा देने के बहाने युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। घटना वाले दिन अस्पताल केंद्र पर अवकाश था

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
police station
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। भुता क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी पर डॉक्टर बनकर दवा देने के बहाने युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। घटना वाले दिन अस्पताल केंद्र पर अवकाश था, लेकिन सफाईकर्मी ने अस्पताल खोल रखा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक ही भवन में यूनानी अस्पताल भी है। बुधवार को एक युवती पथरी की दवा लेने पहुंची। अवकाश होने के कारण डॉक्टर व फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। सफाई कर्मी अस्पताल में था। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें-अज्ञात वाहन की टक्कर से दो यात्रियों की मौत, Faridpur और Hafizganj इलाके में हुई दुर्घटना

पुलिस को देखकर भागा

सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को देख वह दीवार कूद कर भाग गया। पीड़िता ने परिजनों को सूचना देकर उनके साथ थाना भुता आकर सफाई कर्मी राजेश कुमार के विरुद्ध तहरीर दी। यूनानी अस्पताल में बुधवार को युवती पथरी की दवा लेने गई, लेकिन अवकाश होने के कारण डॉक्टर नहीं पहुंचे थे। वहां उसे सफाई कर्मी राजेश कुमार अस्पताल में मिला, उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए उसे दवा देने के बहाने कमरे में बुलाकर उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने और शोर मचाने पर धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने यूपी 112 को सूचना दी। यहां तैनात सफाई कर्मचारी राजेश कुमार ने खुद को डॉक्टर बताकर युवती को दवा देने के बहाने कमरे में ले जाकर छेड़खानी की।

इसे भी पढ़ें-बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम पर पद का दुरुपयोग कर हजारों करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का आरोप, जांच शुरू

Advertisment

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला संज्ञान में आया है। राजेश सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। इसके विरुद्ध जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर अनम खान ने बताया कि अचानक अवकाश का आदेश आया था, जिसकी जानकारी स्टॉफ को नहीं थी, इसीलिए एक घंटे के लिए अस्पताल खोला गया।  इस विषय में क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ. अब्बास ने बताया कि अभी-अभी मामला संज्ञान में आया है। अगर सफाईकर्मी ने ऐसा कृत्य किया है तो उसके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment