Advertisment

बरेली के मेयर ने पद का दुरुपयोग कर इकट्ठा कर ली हजारों करोड़ की संपत्ति, जांच शुरु

नगर निगम बरेली के लगातार दो बार से मेयर डॉ. उमेश गौतम पर पद का दुरुपयोग करके हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा। शासन स्तर पर शिकायत होने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

author-image
KP Singh
एडिट
mayor umesh gautam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम पर पद का दुरुपयोग कर नगर निगम की संपत्ति को खुदबुर्द करके हजारों करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। शासन से की गई शिकायत के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

किला थाना क्षेत्र में रहने वाले महेश पांडे ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक और उप्र शासन के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है। उनका आरोप है कि अवैध कमाई और धनबल के बलबूते मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बरेली के शाहजहांपुर रोड के किनारे स्थित बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा लिया। इस निर्माण का मानचित्र भी स्वीकृत नहीं कराया गया।

राजनीति में आने के बाद इसकी आड़ मेयर डॉ. उमेश गौतम ने हजारों करोड़ की अवैध कमाई की। बता दें कि डॉ. उमेश गौतम लगातार दो बार से बरेली नगर निगम के मेयर हैं। वह भाजपा से जुड़े हुए हैं। मामले में मेयर डॉ. उमेश गौतम से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। एडीएम सिटी सौरभ दुबे मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Negligence: बरेली में डाक्टर की लापरवाही, हाथ की सर्जरी में दी एनेस्थीसिया की ओवरडोज, चली गई MR की जान

Advertisment

कभी कोतवाली के सामने लगाया करते थे लॉटरी का काउंटर

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मेयर डॉ. उमेश गौतम वर्ष 1992-93 में महज एक छोटे लॉटरी के व्यापारी थे। वह बरेली कोतवाली के सामने लॉटरी का काउंटर लगाया करते थे। लॉटरी के जरिये अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की और उसका प्रयोग करते हुए राजनीति में पैठ बनाकर जमीन कब्जाकर करोड़ों के मालिक बन गए।

यह भी पढ़ें- जांच टीम पर दबाव बनाने के लिए भाजपा नेता से मिलने पहुंचे कार्यवाहक बीएसए

umesh

मथुरा में स्थित पैतृक गांव में नाममात्र की संपत्ति

मेयर डॉ. उमेश गौतम मूलरूप से जनपद मथुरा के रहने वाले हैं। इनके पिता केके गौतम उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात रहे थे। बाद में डीएसपी के पद से रिटायर्ड हो गए। आरोप है कि मथुरा में इनके पास गांव में नाममात्र की संपत्ति है लेकिन आज की तारीख में मेयर और उनके परिजनों के नाम कई हजार करोड़ की संपत्ति है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुलिस का 1 बार फिर half encounter, पार्सल ठेकेदार का हत्यारोपी गिरफ्तार

15 करोड़ के वाहन, बरेली और नोएडा में करोड़ों की जमीन

शिकायत में आरोप है कि मेयर और उनके परिजनों के नाम पर करीब 15 करोड़ कीमत के लग्जरी वाहन हैं, जोकि बरेली, नोएडा और दिल्ली में पंजीकृत हैं। यही नहीं जिस इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के मेयर मालिक हैं आज की तारीख में उसकी कीमत करीब दो हजार करोड़ रुपये है। इसके अलावा सिविल लाइंस में डाकखाने के सामने करोड़ों की कोठी, नोएडा के सेक्टर 36 और 71 में मेयर और उनके परिजनों के नाम संपत्ति है। इनकी कीमत भी कई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bhandara के टाइम दबंगों ने काटा गदर, असलहे लहराकर फैलाई दहशत

Advertisment

आरोप: सरकारी धन का बंदरबांट करके बनाए करोड़ों

मेयर पर सरकारी धन का बंदरबांट करके कई सौ करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगा है। शिकायत में आरोप है कि मेयर ने अपने पद और अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर सरकारी संपत्ति को भी खुर्दबुर्द किया। जोकि उनके आय के स्त्रोतों से कई सौ गुना अधिक है।

Advertisment
Advertisment