/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/A3YsMIR5mQrwmag30DiU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीकॉम और बीएससी के चार नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, इनमें बीकॉम के तीन और बीएससी का एक पाठ्यक्रम है। शुरुआती चरण में इन पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए 14 महाविद्यालयों को चयन किया गया है, इनमें बरेली के पांच, बदायूं के चार, रामपुर और शाहजहांपुर के दो-दो कॉलेज शामिल हैं।
उच्च शिक्षा अनुभाग-3 के विशेष सचिव ने 31 मार्च को विश्वविद्यालय को AEDPs (Apprenticeship Embedded Degree Program) संचालित करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत क्रिप्स की ओर से PEHLE-UP (Project for Excellence in Higher Learning Education in
UP) के तहत नए पाठ्यक्रम का संचालन किया जाना है। इनमें बीकॉम (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), बीकॉम (रिटेल, ऑपरेशन मैनेजमेंट), बीकॉम (लॉजिस्टिक्स) और बीएससी (टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी ऑपरेशन) शामिल हैं। चयनित महाविद्यालयों को वर्तमान सत्र 2025-26 से इन पाठ्यक्रमों का अनिवार्य रूप से संचालन करना होगा। इस संबंध ने कुलसचिव संजीव कुमार सिंह की ओर से सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजा गया है और नए पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
MJPRU : नए पाठ्यक्रम के लिए इन कॉलेजों का किया गया चयन
यह भी पढ़ें- Bareilly News : एसआरएमएस इंटर ट्रस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में आईपीएस बना चैंपियन, सीईटी को 39 रन से हराया