/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/PJRaP5uvFakc3z21Nbkp.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एसआरएमएस इंटर ट्रस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज (आईपीएस) ने कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) को 39 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। यह मुकाबला शुक्रवार, 4 अप्रैल को खेला गया।
आईपीएस की सधी बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से सीईटी को करारी शिकस्त
आईपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। कैफ जूनियर (27 रन), कप्तान कैफ (30 रन), मोज्जम अहमद (27 रन) और मोहित राजपूत (15 रन) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीईटी की टीम 18.2 ओवर में 110 रन पर ही सिमट गई।
आईपीएस के फरमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, सीईटी के सूर्य प्रताप सिंह, जिन्होंने टूर्नामेंट में 85 रन और 9 विकेट लिए, मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।
टूर्नामेंट में अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार इस प्रकार रहे
बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट: मुहम्मद कैफ (आईपीएस) – 102 रन
बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट: मुहम्मद अदनान अंसारी (सीईटी) – 11 विकेट
फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट: फरमान (आईपीएस) – 6 कैच
टूर्नामेंट में कुल पाँच टीमों ने भाग लिया: सीईटी, आईपीएस, आईएमएस, सीईटीआर और नर्सिंग कॉलेज की संयुक्त टीम। लीग चरण में सीईटी ने तीन में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए। आईपीएस ने दो जीत के साथ 4 अंक लेकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति, ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, सीईटी के प्रिंसिपल डॉ. प्रभाकर गुप्ता, आईएमएस के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला आदि उपस्थित रहे। विजेता कप्तान कैफ को चैंपियन ट्रॉफी, व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर आईपीएस की प्रिंसिपल डॉ. जसप्रीत कौर, डीएसडब्ल्यू डॉ. शिवांग चौधरी, कोच मनीष सिंह, अनुज शर्मा, यूसुफ अंसारी, नितिन सक्सेना, और शंकरपाल समेत समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मौजूद रहे।