/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/VpoYy86BXezPneSIS1Jx.jpg)
Photograph: (ChatGPT)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News: बरेली के फरीदपुर में दबंगों ने स्कूल में घुसकर छात्रों को लाठी-डंडों से पीटा। बचाने आईं प्रधानाध्यापिका से भी बदसलूकी की। हमले में पांच छात्र घायल हो गए। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर फरीदपुर थाने में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घटना बरेली जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव कीरतपुर परेवा की है। गांव में बस्ती के बीच ही उच्च प्राथमिक विद्यालय है। यहां फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया में रहने वाली अंजू शर्मा इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। प्रधानाध्यापिका अंजू शर्मा के मुताबिक विद्यालय में 73 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, इसके साथ ही चार शिक्षकों की तैनाती है।
प्रधानाध्यापिका के मुताबिक विद्यालय के बराबर में भूरे यादव का मकान हैं। कई महीनों से भूरे यादव और उसका बेटा राहुल विद्यार्थियों के विद्यालय परिसर में खेलने पर गाली गलौज करते आ रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मध्याह्न भोजन करने के बाद कुछ छात्र स्कूल परिसर में लगे हैंडपंप पर पानी पी रहे थे। वहीं कुछ छात्र विद्यालय परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान दोनों लाठी-डंडे लेकर विद्यालय परिसर में दाखिल हुए और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। हमले में छात्र पीयूष (14), अनमोल (12), प्रिंस गिरि (13), ब्रजेश गिरि (12) और गौतम (14) घायल हो गए।
पुलिस को कॉल करने पर भागे दबंग
मारपीट के दौरान छात्रों की चीखपुकार सुनकर प्रधानाध्यापिका बाहर निकलकर आईं और विरोध किया तो दबंगों ने उनसे भी बदसलूकी की। अन्य शिक्षक भी शोर-शराबा सुनकर पहुंचे तो दोनों उनसे भी अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को कॉल किया तो दबंग धमकी देते हुए भाग गए। मामले में प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने राहुल और भूरे यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छात्रों को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- MJPRU : शोध कार्य के लिए छात्रा से मांगी रिश्वत, महिला पर्यवेक्षक पर पांच साल के लिए प्रतिबंध