Advertisment

राज्यपाल संतोष गंगवार बोले - "सनातन संस्कृति केवल परंपरा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली"

सनातन संस्कृति केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो हमें नैतिकता, सहिष्णुता और विश्व बंधुत्व का मार्ग दिखाती है।" यह बात झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को बरेली क्लब मैदान में आयोजित सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के सनातन मेले में कही।

author-image
Shivang Saraswat
Governor Santosh Gangwar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएनसंवाददाता

सनातन संस्कृति केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो हमें नैतिकता, सहिष्णुता और विश्व बंधुत्व का मार्ग दिखाती है।" यह बात झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को बरेली क्लब मैदान में आयोजित सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के सनातन मेले में कही। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति हजारों वर्षों पुरानी होते हुए भी आज के युग में उतनी ही प्रासंगिक है। इसमें धर्म, योग, आयुर्वेद, वेद, उपनिषद, पर्यावरण संतुलन और लोककलाओं का अद्भुत समावेश है। यह संस्कृति हमें "वसुधैव कुटुंबकम" यानी पूरे विश्व को एक परिवार मानने की प्रेरणा देती है।

राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बरेली क्लब मैदान पहुंचने पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान माधवाज बैंड की शानदार प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यपाल के पंडाल में पहुंचने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल और सचिव भावेश अग्रवाल ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट द्वारा तीन साल पहले शुरू किया गया मेला अब एक परंपरा बन गया है। जिसे जारी रखने के लिए रमेश जैन और मनोज दीक्षित बधाई के पात्र हैं।

युवाओं को भाया भक्ति संगीत

राज्यपाल ने कहा कि हिंदू नववर्ष के आगमन पर आयोजित इस मेले में आकर उन्हें अत्यंत हर्ष महसूस हो रहा है। उन्होंने माधवाज बैंड की तारीफ करते हुए कहा कि यह युवाओं को सनातन संस्कृति की ओर आकर्षित करने का बेहतरीन प्रयास है। बैंड के कलाकारों ने भक्ति संगीत और भजनों से उपस्थित लोगों को झूमने और गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया।

Governor Santosh Gangwar

शंखनाद प्रतियोगिता और महाभारत-रामायण क्विज

Advertisment

शाम को शंखनाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों ने शंख बजाकर सनातन संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके बाद महाभारत और रामायण से जुड़े प्रश्नों की क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

काल भैरवी की शानदार प्रस्तुति

इस दौरान आवंतीबाई डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार ने काल भैरवी की प्रस्तुति दी। जिसे लोगों ने खूब सराहा। राज्यपाल ने उनकी इस अद्भुत प्रस्तुति के लिए उन्हें सम्मानित किया। मेले में आए सभी अतिथियों को महाकुंभ से लाया गया गंगाजल वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल (सीए) ने शॉल ओढ़ाकर राज्यपाल संतोष गंगवार का सम्मान किया।

प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सभी को हिंदू नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उपस्थित रहे भाजपा नगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, भाजपा नेता गुलशन आनंद, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन श्रुति गंगवार, पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गुप्ता, सुबोध गुप्ता, अमित भारद्वाज, प्रवेश उपाध्याय, व्यापारी नेता रोहित जिंदल, मुकेश जैन, माधव अग्रवाल, समाजसेवी आशु, अनुपम खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment