/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/tsElzV2pHro4gFXFHbPR.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। ग्राम पंचायतों में प्रधानों और सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की तिथि जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक 8 फरवरी को सुबह दस से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 11 फरवरी को नाम सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। 19 फरवरी को मतदान के बाद 21 फरवरी को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
पांच प्रधान और 50 सदस्य पद के लिए होगा मतदान
उपचुनाव जिले की 14 ग्राम पंचायतों में होंगे, इनमें ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत भमोरा में प्रधान और 9 सदस्यों के पद पर मतदान होगा। ब्लॉक नवाबगंज की ज्यौरा मकरंदपुर में प्रधान और एक सदस्य, भुता ब्लॉक की रम्पुरा प्रवीन में प्रधान और 4 सदस्य, भदपुरा की पुरैनिया और रामनगर की अजनी मुस्तकिल ग्राम पंचायत में प्रधान के पद पर उपचुनाव होगा।
इसके अलावा दमखोदा में एक, फतेहगंज पश्चिमी में तीन, फरीदपुर में दो, बहेड़ी में दो, बिथरी चैनपुर में सात, भोजीपुरा में तीन, मझगवां में एक, मीरगंज में नौ, शेरगढ़ में आठ सदस्यों के पद पर उपचुनाव होगा।