/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/taQw2Spil6PPlk3e6uTa.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम पर हुई भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेसियों से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लिया।
इसे भी पढ़ें-सुशासन के लिए टीम वर्क, प्रौद्योगिकी, समयबद्धता, पारदर्शिता, परिवर्तन और रूपांतरण जरूरी: तोमर
भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि मौनी अमावस्या पर संगम में हुई भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक न तो मृतकों की सूची जारी की और न ही घायलों की। इससे उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे अब तक अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-एसआरएमएस मेडिकल कालेज में सस्मान के बाद कैंसर विजेताओं ने दिया संदेश
भाजपा सरकार व्यवस्था करने में विफल साबित हुई है।
कार्यवाहक जिला उपाध्याय दिनेश दद्दा ने कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं की व्यवस्था का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ कुछ करोड़ श्रद्धालुओं की व्यवस्था करने में विफल साबित हुई है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द पूरी ईमानदारी के साथ सूची जारी करें। पूर्व चेयरमैन ईलयास अंसारी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुरंत ही जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-हिंदू-मुस्लिम झड़प में पुलिस कार्यालय का घेराव
कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा, सुरेश वाल्मीकि, जिया उर रहमान, उल्फत सिंह कठेरिया, हरीश गंगवार, तीरथ मधुकर, पाकिजा खान, धीरज मधुकर, मोहम्मद जकी, ईमरान खान एडवोकेट, सतीश चंद्रा, मुकेश वाल्मीकि, विनोद कुमार, फरहान खान, कमरुद्दीन सैफी, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, मोहम्मद परवेज, आबिद हुसैन एडवोकेट, विजय सिंह मसीह मौजूद थे।