/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/DicekMeojnfcYfIePtzv.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
तेजस्वी भारत संस्था के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष 2082 का आयोजन सीआई पार्क, शहर बरेली में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवरात्रों के व्रत के दौरान उचित खानपान के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने भजन गाकर नववर्ष और नवरात्रों का स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर भजन गायक अनिल शर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और अपनी मधुर संगीतमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।
प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में तेजस्वी भारत संस्था की संरक्षक श्रवण अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता, नीरज शर्मा, राज अग्रवाल, पारुल गौड़, संतोष सिंघल, शालिनी गोयल, अरविंद गोयल, जेके मिश्रा, राकेश गुप्ता, दिलीप गौड़, और अशोक महेश्वरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का सफल संचालन योगाचार्य अमर शर्मा द्वारा किया गया। इस आयोजन ने हिंदू नव वर्ष के महत्व को उजागर किया और सभी उपस्थितजनों ने नववर्ष और नवरात्रों के शुभ अवसर पर एकजुट होकर समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें-नवरात्रि के दिनों में मां गायत्री की पूजा अर्चना की है मान्यता...