/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/d4wYFexUvOWYNeEzo8KC.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार सुबह थाना बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हॉफ एन्काउंटर के बाद गोकश कासिम को गिरफ्तार कर लिया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस को मौके पर तमंचा, कारतूस, स्कूटी और गौकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार मिले।
तीन दिन पहले कटरा चांद खां में किया था गोवंश का कत्ल
पुलिस के मुताबिक 11 अप्रैल 2025 को थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला कटरा बांद में खां वसीम के घर में गोवंशीय पशु का कत्ल किया गया था। किसी तरह इसकी जानकारी बारादरी पुलिस को मिल गई। पुलिस ने छानबीन के बाद गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें वसीम अहमद और कासिम उर्फ सानू कसाई पुत्र नाजिम कसाई आदि को नामजद किया गया था।
रविवार रात हरूनगला के पास हुई मुठभेड़
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। रविवार 13 अप्रैल 2025 की रात मुखबिर ने अभियुक्त कासिम उर्फ सानू पुत्र नाजिम कसाई निवासी कमाई टोला थाना बारादरी के सफेद रंग की गाड़ी में हरूनगला की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित गोदाम के पास खड़ा होने की सूचना दी। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई।
आरोपी ने भागने के दौरान पुलिस पर झोंका फायर
एसपी सिटी ने बताया कि बारादरी इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्कूटी पर बैठे सानू को गिरफ्तार करने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही आरोपी स्कूटी फेंककर भागने लगा। उसने भागते हुए तमंचा निकाला और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस को मौके पर एक तमंचा, कारतूस और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। अभियुक्त कासिम उर्फ सानू के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस को दूसरे आरोपी वसीम अहमद की तलाश है।
यह भी पढ़ें-पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत, बच्ची समेत 5 घायल