Advertisment

पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत, बच्ची समेत 5 घायल

मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन करके घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पीलीभीत में घुंघचाई-बंडा हाईवे स्थित गुलरिया भूप सिंह गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय के पास अचानक अनियंत्रित होने के बाद पुलिया से टकराई और पलट गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
woman died
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसवांददाता

Advertisment

मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन करके घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पीलीभीत में घुंघचाई-बंडा हाईवे स्थित गुलरिया भूप सिंह गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय के पास अचानक अनियंत्रित होने के बाद पुलिया से टकराई और पलट गई। इसमें गंभीर चोटें आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है।

हाईस्पीड बनी हादसे की वजह, ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को निकाला 

यह हादसा सोमवार सुबह करीब छह बजे पीलीभीत जिले में घुंघचाई और बंडा रोड पर हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस बीच पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। हाईस्पीड होने की वजह से अचानक चालक का नियंत्रण छूट गया और हाईवे से फिसलकर कार पुलिया से टकराने के बाद नीचे पलट गई।

Advertisment

सभी श्रद्धालु शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र के रहने वाले

कार में सवार लोग पूर्णागिरि मां के दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। कार में शाहजहांपुर जनपद के थाना पुवायां क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी 50 वर्षीय उषा देवी की मौत हो गई। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घायलों में 28 वर्षीय अमित पुत्र विजय सिंह वर्मा, 25 वर्षीय नीतू पत्नी अमित, 5 वर्षीय अनामिका पुत्री अमित, हरदोई के माधवगंज ग्राम सैलापुर निवासी सुमन पत्नी डॉ. राजन और एक अन्य श्रद्धालु हैं। 

एक ही परिवार के हैं सभी घायल, कई गंभीर

Advertisment

सभी घायल एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं, जो तीर्थ यात्रा के बाद अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। मृत महिला का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की मुख्य वजह कार की तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोना माना जा रहा है। घायलों में कइयों की हालत गंभीर बताई जाती है।

यह भी पढ़ें-बरेली में 86 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द, वाहन स्वामियों को जारी होगा नोटिस

bareilly news accident
Advertisment
Advertisment