Advertisment

श्री हरि मंदिर में गूंजा हनुमान चालीसा.... झूम उठे भक्त

पवन पुत्र हनुमान जी की असीम कृपा से आज मंगलवार को श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद हनुमान जी की आरती हुई।

author-image
Sudhakar Shukla
Hanuman Chalisa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहूँ लोक उजागर ।।
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनी पुत्र पवनसुत नामा।।

महावीर विक्रम बजरंगी,
कुमति निवार सुमति के संगी।।

कंचन बरन बिराज सुवैसा,
कानन कुण्डल कुंचित केशा।।


हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे,
कांधे मूंज जनेऊ साजे।।

संकर सुवन केसरी नंदन,
तेज प्रताप महा जग वंदन।। 

श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

पवन पुत्र हनुमान जी की असीम कृपा से आज मंगलवार  को श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद हनुमान जी की आरती हुई। हरि संकीर्तन मंडल की जुगल जोड़ी ने सरकार के श्रीचरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी दी।

इसे भी पढ़ें-मंगलवार को श्री हरि मंदिर में हनुमान चालीसा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

राधा कृष्ण भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का आयोजन

राधा कृष्ण के भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा से भक्तों ने हरि मंदिर प्रांगण को कृष्णमय बना दिया। मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि श्री हरि मंदिर में इस तरह से सामुहिक पाठ वा आरती पिछले कई वर्षों से जारी है।  बरेली के श्रद्धालु से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहते हैं। आगे भी यह क्रम जारी रहे तो उनको अति प्रसन्नता होगी। अंत में सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।

Advertisment
Advertisment