/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/TRJdIonoSnqtTFDmRJZd.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। ... जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर। राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा। महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।
इसे भी पढ़ें-बॉडीबिल्डिंग में बरेली का परचम: ताहिर सकलैनी ने जीता विश्व खिताब
ढोलक-मंजीरे की थाप पर गूंजा हनुमान चालीसा
मंगलवार को जब श्री हरि मंदिर में शाम को हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ, तो भक्तों ने भावविभोर होकर ढोलक और मजीरे की थाप पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया, और भक्तगण हनुमान जी की स्तुति में लीन हो गए। ढोलक और मजीरे की मधुर ध्वनि ने पाठ को और भी प्रभावशाली बना दिया, जिससे भक्तों में उत्साह और उमंग का संचार हुआ।
इसे भी पढ़ें-Shrimad Bhagwat Katha: ईश्वर ही सृष्टि के संचालक, उनके बिना नहीं चल सकती है सृष्टि
श्री हरि मंदिर में हनुमान चालीसा का भव्य पाठ
श्री हरि मंदिर, मॉडल टाउन, बरेली में श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। भक्तों ने मजीरे और ढोलक की थाप पर हनुमान चालीसा का गायन किया, जिससे मंदिर का पंडाल भक्तिमय ध्वनियों से गूंज उठा। इसके पश्चात, हनुमान जी की आरती हुई। इससे पहले, हरि संकीर्तन मंडल ने जुगल जोड़ी सरकार के श्री चरणों में भजनों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और हरि मंदिर के प्रांगण को कृष्णमय बना दिया। मंदिर का वातावरण भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण था, और भक्तगण भगवान के नाम के जाप में लीन हो गए।
इसे भी पढ़ें-Bareilly Police: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने पर हुआ घायल
श्री हरि मंदिर में सामूहिक पाठ और आरती
मंदिर कमेटी के सचिव श्री रवि छाबड़ा ने बताया कि मंदिर में इस तरह के सामूहिक पाठ और आरती पिछले कई वर्षों से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी बरेली निवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की प्रार्थना की। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में नियमित रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य समुदाय को एक साथ लाना और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। अंत में, उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे सभी ने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।