/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/gmUNuRsD9DMHspF7irDQ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
राम नवमी के पावन अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा 165वीं रामलीला के सफल, निर्विवाद और निर्विघ्न समापन के उपलक्ष्य में नरसिंह मंदिर परिसर में वैदिक विधि-विधान से हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सभी सदस्यों ने भगवान राम की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और आगामी वर्षों में रामलीला का आयोजन और भी भव्य और सफलतापूर्वक हो, ऐसी मंगलकामना की।
अध्यक्ष ने व्यक्त की कृतज्ञता
कमेटी के अध्यक्ष राजू मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष उनके नेतृत्व में पहली बार रामलीला का आयोजन हुआ। जिसे भव्य और भावनात्मक रूप देने के लिए उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यदि आयोजन में कहीं कोई कमी या त्रुटि रह गई हो, तो आगामी वर्ष में उसे सुधारते हुए और अधिक भव्यता के साथ प्रस्तुत करने का संकल्प लिया गया है।
सहयोगियों का आभार
कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता ने रामलीला में तन, मन और धन से सहयोग प्रदान करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सहयोग वास्तव में प्रभु राम के चरणों में समर्पित एक भक्ति भाव है। और वह ईश्वर से कामना करते हैं कि सभी पर प्रभु की कृपा सदैव बनी रहे। वहीं, महामंत्री सुनील रस्तोगी ने रामलीला के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। और उनके समर्पण व परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें आयोजन की सफलता का स्तंभ बताया।
सभी से अगले वर्ष शामिल होने का आह्वान
प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि उन्होंने नाथ नगरी के अधिकतर लोगों को इस रामलीला तक लाने का प्रयास किया था। फिर भी, यदि समयाभाव के कारण किसी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित नहीं कर पाए हों, तो उन्हें खेद है। उन्होंने सभी से अगले वर्ष सपरिवार रामलीला में शामिल होने का आह्वान किया। हवन में संरक्षक सर्वेश रस्तोगी, दिनेश दद्दा, लीला प्रभारी अखिलेश अग्रवाल और विवेक शर्मा, शिव शंकर रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, बॉबी रस्तोगी, दीपेन्द्र वर्मा, अमित वर्मा, पंडित सुरेश कटिहा और मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।