/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/7xzwBBIzEPmJ5tW8H4oI.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
प्रखंड अलखनाथ में अटल जी के शासन पर विचार गोष्ठी का आयोजन
बरेली। प्रखंड अलकनाथ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रशासन कल एवं जीवन चरित्र पर विचार करने के लिए प्रखंड अलखनाथ द्वारा तिलक इंटर कॉलेज किला बरेली के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉ हरिओम मिश्रा प्रभातिया वार्डन नागरिक सुरक्षा प्रखंड अल्खनाथ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। तत्पश्चात को प्रभावित वर्णन अंजय अग्रवाल ने माला अर्पण कर किया। कई वकताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन चरित्र पर विचार वर्णन प्रस्तुत किया।
इसे भी पढ़ें-अब 13 फरवरी तक चलाया जाएगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
डिप्टी पोस्ट वार्डन ने अटल जी की सुंदर कविता पढ़ी।
गीता शर्मा परवा हा so2 प्रभाग्य वार्डन प्रभातिया वार्डन ने महापुरुषों की जयंती मनाई जाने का मुख्य उद्देश्य प्रस्तुत किया। नीतू द्विवेदी डिप्टी पोस्ट वार्डन ट्रुपतिनाथ ने सुंदर अटल जी की कविता पढ़ी। अन्य पोस्ट वार्डनो ने भी विचारों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में नागरिक सुरक्षा के अन्य वार्डनों ने अटल जी के चित्र के समक्ष हाथ जोड़कर नमन किया। डा हरिओम मिश्रा प्रभातिया, अंजय अग्रवाल, गीता शर्मा, प्रभागीय वार्डन हरीश भला, फायर संजीव धुस्सा आई सीओ, मो साबिर हसन पोस्ट वार्डन, हरपाल मौर्य, सुनील वर्मा, विवेक खंडेलवाल नीतू द्विवेदी डिप्टी पोस्ट गार्ड राजीव श्रीवास्तव, सुनील सागर पवन कलर प पोस्ट वार्डन रिजर्व मोहम्मद फैसल मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित थे।