Advertisment

अब 13 फरवरी तक चलाया जाएगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त माध्यमिक में चलाया जायेगा। प्रातः 11 बजे सरकारी एवं मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता फैलायी जायेगी।

author-image
Sudhakar Shukla
sparsh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त माध्यमिक में चलाया जायेगा। इसके अन्तर्गत आगामी 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे सरकारी एवं मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता फैलायी जायेगी। ताकि समाज में कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक एवं भेदभाव को समाप्त किया जा सके।

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 581 नवविवाहित जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

की गई अपील..

आमजनमानस से अपील की गई है कि ‘‘हम बरेली को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगें। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान और साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिये हर सम्भव प्रयास करें। हम सब इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लियेvउपलब्ध संसाधनों का उपयोग करें। इसके साथ हम कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगें।

इसे भी पढ़ें-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार प्रसार की वैन हरी झंडी दिखाकर रवाना

Advertisment

मिलकर जागरूकता फैलाने की करी अपील

हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये अपना पूर्ण योगदान देगें। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिए ‘‘आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रांतियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावी कोई पीछे छूट न जाए‘‘ की प्रतिज्ञा लेते है।

Advertisment
Advertisment