/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/nEX1mFvbCZbM1pVxFrkC.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शास्त्रीनगर सेवा मंडल एवं शास्त्रीनगर महिला सशक्तीकरण के सौजन्य से सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कूदेशिया फाटक के पास एक बैंक्वेट हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में क्षेत्रवासियों ने होली के गीत-संगीत, राधा कृष्ण की झांकी के साथ फूलों से होली खेली। शास्त्रीनगर महिला सशक्तीकरण की टीम ने महिलाओं के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं और क्विज का आयोजन कर होली क्वीन का चुनाव किया।
होली मिलन समारोह में प्रदीप सक्सेना, अनिल रस्तोगी, राजीव गंगवार, सतीश जौहरी, अतुल सक्सेना, पंकज राठौर, अरुण यादव, शक्ति मंगलम, राजेश कुमार, रवि जौहरी, आयुष सक्सेना, मनीष जलोटा, रूपम जौहरी, अमित जौहरी, बांधूराम गंगवार, दिनेश गंगवार, जयपाल गंगवार, विक्रांत पाल, अभिषेक सक्सेना, नरेश चंद सक्सेना, केसर बाला सक्सेना, शकुंतला जौहरी, शशिबाला गंगवार आदि मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/zH0mvxYccBeq3aoImb8J.jpg)
यूपीएससी के मेधावी और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. ओपी भास्कर ने शास्त्रीनगर में रहने वाले अक्षित पाराशर को यूपीएससी परीक्षा में देश में 10वीं रैंक हासिल करने पर उनके पिता रमेश शर्मा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।