Advertisment

गैस सिलेंडर से आग लगने पर उसे कैसे बुझाएं... जानिए

नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ व सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर के प्रोत्साहन पर अलखनाथ प्रभाग की पोस्ट इज्जत नगर द्वारा पाकड़ पार्क पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

author-image
Sudhakar Shukla
FIRE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ व सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर के प्रोत्साहन पर अलखनाथ प्रभाग की पोस्ट इज्जत नगर द्वारा पाकड़ पार्क पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय अग्रवाल ने आग के सिद्धांत व आग बुझाने के तरीके स्थानीय निवासियों को बताए। 

फायर सेफ्टी के विभिन्न प्रकारों पर स्टाफ ऑफिसर हरीश भल्ला ने दी जानकारी

स्टाफ आफिसर हरीश भल्ला ने आग के प्रकार के विषय में बताया। आई. सी. ओ. कंवलजीत सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर की आग को कैसे बुझाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे मुख्य अतिथि अन्जय कुमार अग्रवाल  डिप्टी डिवीजनल वार्डन,  हरीश कुमार भल्ला एसो. फायर कंवल जीत सिंह आई सी ओ, राजीव छाबड़ा पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य, विशाल सक्सेना डिप्टी पोस्ट वार्डन संजीव अवस्थी, संजय वर्मा, सेक्टर वार्डन , पोस्ट वार्डन रिजर्व पवन कालराजी डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू द्विवेदी जी पोस्ट शास्त्री नगर विजय कुमार सक्सेना सेक्टर वार्डन  राजेश कुमार शाक्य, डिप्टी पोस्ट वार्डन , जय वीर सिंह, मोहम्मद शोएब खान, मोहम्मद कोनेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने अतिथियों  के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें-श्याम सुंदर कन्या इण्टर का़लेज पहुंचे डीएम, बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण

Advertisment
bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment