/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/PxIBKFJ5cjgqyY0yLEbb.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
आईवीआरआई में स्वयं सेवकों ने किया कार्यक्रम
बरेली । भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर, में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के स्वयं सेवकों / सेविकाओं ने डॉ आर. एस. सुमन एवं डॉ मुकेश कुमार (कार्यक्रम अधिकारी) के मार्गदर्शन में मानव श्रंखला बनाई गई। उसमे सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डाला। सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उसके बाद रैली भी निकाली।
इसे भी पढ़ें-महिलाओं को लैंगिक समानता, समान अवसर और सुरक्षित वातावरण देना प्राथमिकता होगा: उपनिदेशक पंचायत
रैली निकाल कर नियमों का पालन कर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और सुरक्षित यातायात के महत्व को जन जन तक पहुचना था । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान परिसर में हुआ । संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ एस. के. मेंदीरत्ता, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ एस. के. साहा ने उपस्थित छात्रों एवं वैज्ञानिकों को बताया कि सड़क सुरक्षा का पालन न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार रैली निकाल कर प्रतिभागियों ने सुरक्षित यातायात, सुखी जीवन और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया । इस कार्यक्रम में एच. आर. मीना, वीर सिंह, मुदित आदि उपस्थित थे।