/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/Za9sG6hqc46d5D0rFUNp.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भाजपा के मेयर उमेश गौतम ने एक सार्वजनिक समारोह में अपनी ही पार्टी के एक बड़े नेता पर बिना नाम लिए हुए तीखा निशाना साधा। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि उनकी अपनी ही पार्टी में कुछ गद्दार छुपे हुए हैं। ऐसे आस्तीन के सांपों को वह समय आने पर सबक सिखा कर रहेंगे। अगर कोई उन पर हमला करना चाहता है तो खुलकर सामने आए पीछे से वार करने का क्या मतलब है।
भाजपा कार्यक्रम में गरजे महापौर: कहा– आस्तीन के सांप बर्दाश्त नहीं!
भाजपा के एक कार्यक्रम में पार्टी के तमाम विधायक और संगठन पदाधिकारी पहुंचे थे। उसमें भाजपा के एक विधायक भी थे। बताया जा रहा है कि जब इन विधायक ने महापौर उमेश गौतम को माला पहनाई तो वह तुरन्त बोल उठे, आप तो मेरे फोटो पर दूसरी माला ही डालने का इंतजाम कर चुके थे। वो तो ऊपर वाले ने हमें बचा लिया। महापौर की इस बात पर विधायक ने क्या कहा यह किसी को पता नहीं चल पाया। फिलहाल, जब सार्वजनिक समारोह में महापौर के बोलने का नंबर आया तो उन्होंने अपनी पूरी बधाई अपने विरोधियों पर निकाल दी। महापौर ने कहा कि दोस्तों आस्तीन के सांप अपने ही आसपास छुपे होते हैं। बाहर की कोई जरूरत नहीं होती है। लेकिन, जो भी आस्तीन के सांप उनके लिए कांटे बिछाकर राजनीतिक कैरियर बर्बाद करना चाहते हैं। उनको वह किसी हाल में छोड़ेंगे नहीं। वक्त आने पर मजबूत सबक सिखा कर रहेंगे। महापौर ने भाजपा के अंदर अपने राजनीतिक विरोधियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा जो भी उनसे लड़ना चाहता है, उसे सामने आकर मर्दानगी दिखाए। पर्दे के पीछे से षड्यंत्र रचकर क्यों अपनी समय और ऊर्जा बर्बाद कर रहा है।
यह भी पढ़ें-फुटपाथों के गड्डो में गन्दगी भरने और नालिया न होने दिक्कत... जानिए पूरी ख़बर यंग भारत पर