Advertisment

फुटपाथों के गड्डो में गन्दगी भरने और नालिया न होने दिक्कत... जानिए पूरी ख़बर यंग भारत पर

इन जगहों पर गड्ढे हैं निकले तो सोच समझ कर। मोहल्ला आजमनगर, हरी मस्जिद वाली गली, खन्नू मोहल्ला, और एकता नगर कॉलोनी में खुदाई की वजह से सड़क पर आवागमन ठप है। गंगानगर जाने वाली रोड पर जलभराव है।

author-image
Sudhakar Shukla
problem of potholes
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नॉवल्टी स्थित सुभाष मार्केट के दोनों ओर नालियां न होने के कारण गन्दा पानी भरा रहता है।  दुकानदारों और राहगीरों को जटिल समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी मार्ग पर राजकीय इंटर कॉलेज,इस्लामियां कॉलेज,कस्तूरबा स्कूल, खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल के अलावा प्रमुख बाजार और ऑडिटोरियम हॉल है, जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना है।

Subhash Nagar pothole

आएदिन यहाँ वीआईपी प्रोग्राम होते है। वीआईपी पर्सन नॉवल्टी सुभाष मार्केट से होते हुए शामिल होते है, जो इसी रास्ते से आते जाते है। गुड्डो में गन्दगी से फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत है। इतना ही नही, सड़क किनारे नाली न होने के कारण गन्दा पानी सड़क पर बहता है।

potholes

गड्डो में कीचड़ के शक्ल में जमा गंदगी से राहगीर और दुकानदार दोनो दुखी हैं।  वही रोडवेज की ओर जाने वाली सड़क पर भी गड्डो के कारण पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नाली न होने से जब अभी यह परेशानी है तो बारिश के दिनों में क्या होगा। इसे आसानी से समझा जा सकता है।

potholes1

बारिश आते ही तालाब बन जाएगी जीआईसी रोड

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बारिश आते ही यह सड़क तालाब बन जाएगी। यहां गड्डो की पैचवर्किग होने के साथ ही नालियों के निर्माण की आवश्यकता है।  समाजसेवी पम्मी खां वारसी का कहना है कि छ सात महीने पहले नगर निगम को फुटपाथ निर्माण के साथ ही नालियों के निर्माण की मांग की थी। पर, अभी तक इस समस्या का समाधान नही हो पाया।  नगर निगम से मांग हैं कि गड्डो की 
पेचवर्किग के साथ ही फुटपाथ निर्माण हो और नालियों को दुरुस्त किया जाए। ताकि जनता को आने वाले दिनों में राहत मिले।

Advertisment

यह भी पढ़ें-पीलीभीत में शारदा का जलस्तर बढ़ा, पैंटून पुल पर आवागमन ठप

bareilly news bareilly nagar nigam
Advertisment
Advertisment