/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/NcgoTBXrsoHC6vSg57g8.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
नॉवल्टी स्थित सुभाष मार्केट के दोनों ओर नालियां न होने के कारण गन्दा पानी भरा रहता है। दुकानदारों और राहगीरों को जटिल समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी मार्ग पर राजकीय इंटर कॉलेज,इस्लामियां कॉलेज,कस्तूरबा स्कूल, खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल के अलावा प्रमुख बाजार और ऑडिटोरियम हॉल है, जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना है।
आएदिन यहाँ वीआईपी प्रोग्राम होते है। वीआईपी पर्सन नॉवल्टी सुभाष मार्केट से होते हुए शामिल होते है, जो इसी रास्ते से आते जाते है। गुड्डो में गन्दगी से फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत है। इतना ही नही, सड़क किनारे नाली न होने के कारण गन्दा पानी सड़क पर बहता है।
गड्डो में कीचड़ के शक्ल में जमा गंदगी से राहगीर और दुकानदार दोनो दुखी हैं। वही रोडवेज की ओर जाने वाली सड़क पर भी गड्डो के कारण पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नाली न होने से जब अभी यह परेशानी है तो बारिश के दिनों में क्या होगा। इसे आसानी से समझा जा सकता है।
बारिश आते ही तालाब बन जाएगी जीआईसी रोड
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बारिश आते ही यह सड़क तालाब बन जाएगी। यहां गड्डो की पैचवर्किग होने के साथ ही नालियों के निर्माण की आवश्यकता है। समाजसेवी पम्मी खां वारसी का कहना है कि छ सात महीने पहले नगर निगम को फुटपाथ निर्माण के साथ ही नालियों के निर्माण की मांग की थी। पर, अभी तक इस समस्या का समाधान नही हो पाया। नगर निगम से मांग हैं कि गड्डो की
पेचवर्किग के साथ ही फुटपाथ निर्माण हो और नालियों को दुरुस्त किया जाए। ताकि जनता को आने वाले दिनों में राहत मिले।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में शारदा का जलस्तर बढ़ा, पैंटून पुल पर आवागमन ठप