/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/h3qtFU7bK83cnH3EqApO.jpg)
Sourch : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। महाशिवरात्रि रमजान और होली के त्यौहार नजदीक हैं। आम जनता को किसी तरह की कोई समस्या ना हो। इसके लिए प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। शहर का कोई भी आम नागरिक इन टेलीफोन नंबरों पर सार्वजनिक हित की कोई भी सूचना दे सकता है।
इसे भी पढ़ें-ये कैसा स्मार्ट सिटी: गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे.... न आप समझे, न हम
महाशिवरात्रि, रमज़ान और होली को लेकर प्रशासन अलर्ट
महाशिवरात्रि रमजान और होली समेत और त्योहारों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसर के पेंच भी कसे हैं। मुख्यमंत्री कई बार अफसर की ऑनलाइन बैठक लेकर इस बारे में किस निर्देश जारी कर चुके हैं। इसको लेकर मंडल एक सौम्या अग्रवाल भी अधिकारियों की मीटिंग में स्पष्ट निर्देश दे चुकी हैं कि महाशिवरात्रि और होली समेत अन्य त्योहार पर आम जनमानस को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अब इसे लेकर एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने भी टेलीफोन नंबर जारी करके आम जनता को कोई भी सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की है। ये नंबर 0581-2422202 व 0581-2428188 हैं।
इसे भी पढ़ें-रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई
महाशिवरात्रि से पहले मंदिर मार्गों की मरम्मत नहीं, प्रशासन बेखबर
हालांकी इस बारे में आम जनता की ओर से शिकायतें है कि बाबा अलखनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर मढ़ीनाथ मंदिर और टिबरीनाथ समेत अनेक शिवालयों को जाने वाली मार्ग अत्यंत खराब है। इन मार्गों पर भारी भरकम गड्ढे हो चुके हैं। अभी तक नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जया अन्य विभागों ने टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करने की जरूरत नहीं उठाई।