/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/iYeB4loEQF0Qdb70Tnfq.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी करने पर नगर निगम बरेली के मुख्य अभियंता ने ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा नाली निर्माण में भी तय मानकों से कम सामग्री का उपयोग किए जाने का आरोप है।
bareilly nagar nigam के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी और सहायक अभियंता शिरीष कुमार ने बुधवार को वार्ड 55 सैदपुर हॉकिंस निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नर्सरी रोड से सैदपुर हॉकिंस तक सड़क और प्राथमिक स्कूल के पास मरम्मत व नवीनीकरण कार्य की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण में सिपट्टर सिंह ठेकेदार की ओर से कराए जा रहे 1017.94 वर्ग मीटर सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी मिली। सड़क पर पांच सेमी की जगह बिटुमिन की मोटाई 3.50 सेमी पाई गई। इस पर ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
पिछले महीने नगर आयुक्त ने फर्म पर एफआईआर कराने के दिए थे निर्देश
सैदपुर हॉकिंस में चल रहे निर्माण कार्य का पिछले महीने नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया था। इस दौरान निर्माण कार्य में देरी और अनुबंध की शर्तों की अनदेखी मिलने पर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को सिपट्टर सिंह ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। नगर आयुक्त की सख्ती के बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य तो शुरू करा दिया लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी की। बुधवार को मुख्य अभियंता ने निरीक्षण किया तो निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी करने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें- जहां के लिए स्वीकृत हुआ था निर्माण, वहां की जगह करा दिया कहीं और... नगर निगम का जेई निलंबित